24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Awas Yojana : अफसर नहीं दे रहे हैं फ्लैट का पजेशन, 17 हजार की सैलरी में कैसे दें EMI !

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल.....

2 min read
Google source verification

इंदौर। मैंने 2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सतपुड़ा परिसर में फ्लैट बुक कराया था, जिसका पजेशन मार्च 2021 तक देना था। फरवरी 2021 से बैंक की किश्त 5327 रुपए चालू हो चुकी है। 5 हजार किराया है, 17 हजार मेरी सैलरी है। अफसर पजेशन की तारीख बढ़ाते जा रहे हैं। हम आर्थिक और मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित हो चुके हैं। यदि मार्च-अप्रेल तक फ्लैट नहीं दिया गया तो मल्टी की बालकनी से कूदकर हम जान दे देंगे, इसकी जिम्मेदारी नगर निगम अफसरों की होगी।

हम दे देंगे जान

यह पीड़ा है इंदौर के राजकुमार जैन की। जैन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। इसमें वे अपनी पत्नी के साथ नगर निगम की पीएम आवास योजना की बिल्डिंग में खड़े होकर अपनी पीड़ा सुना रहे हैं। साथ ही फ्लैट से जमीन की ऊंचाई भी दिखा रहे हैं। अकेले जैन ही नहीं, उनके अलावा भी कई लोग और हैं, जो निगम की कार्यप्रणाली से परेशान हैं।

निगम के बड़ा बांगड़दा स्थित जिस सतपुड़ा परिसर में जैन ने बुकिंग कराई थी, उसी सतपुड़ा परिसर में फ्लैट बुक कराने वाले सुनील सराठे ने भी सीएम हेल्पलाइन पर फ्लैट नहीं मिलने की शिकायत की है। दरअसल, निगम ने यहां बिल्डिंग का काम 5 साल पहले शुरू किया था। उस समय इसके कंस्लटेंट और ठेकेदार के लिए जो कांट्रेक्ट तैयार किया गया था, उसमें इसका निर्माण 2022 के पहले करके देना था।

अभिषेक गेहलोत, अपर आयुक्त, नगर का कहना है कि कुछ प्रोजेक्ट्स समय से लेट जरूर हो रहे हैं, लेकिन हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द इन्हें पूरा करवा लिया जाए। अगले दो से तीन माह में हम इन्हें पूरा करवा लेंगे।

वीडियो वायरल होते ही कर दी वैकल्पिक व्यवस्था

सोशल मीडिया पर वीडियो जानी होने के बाद निगम के पीएम योजना विभाग ने आनन-फानन में नई व्यवस्था लागू कर दी है। इसके तहत अब जिन लोगों के फ्लैट तैयार नहीं हुए हैं, उन्हें उसी परिसर में बगैर पैसों के ही वैकल्पिक फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। उनके फ्लैट तैयार होते ही उसमें उन्हें शिफ्ट करवा दिया जाएगा। इसकी पुष्टि अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने की।