21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान को न चढ़ाएं ये फूल, वरदान की जगह मिलेगा श्राप

सभी तरह के फूल भगवान को नहीं चढ़ाए जा सकते, बिना जानकारी के पुष्प अर्पित करने से लग सकता है दोष

4 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Oct 17, 2016

worship,these flowers likes god,hindu religion,lor

lord shiva


इंदौर.
भगवान के कई रूप हैं, अलग-अलग रूपों में भगवान को अलग-अलग तरह के फूल पसंद हैं। यदि भगवान को प्रसन्न करना है तो यह जानना जरूरी है कि किस भगवान को कौन सा पुष्प प्रिय है तभी पूजा का पूरा फल प्राप्त होता है। जैसे कि भगवान गणेश को तुलसी नहीं चढ़ाई जाती पर भगवान विष्णु को तुलसी अत्यधिक प्रिय है।

यह भी पढ़ें:-
बस करें ये दस काम गणपति बनाएंगे बिगड़े काम...

गणपति को दूर्वा अधिक प्रिय है अत: इन्हें सफेद या हरी दूर्वा जरूर चढ़ानी चाहिए पर दुर्गा को दूर्वा नहीं चढ़ाना चाहिए। भगवान गणेश को तुलसी छोड़ कर सभी अनिषिद्ध पुष्प-पत्र चढ़ाए जा सकते हैं।


worship


भगवान शिव को पसंद हैं ये पुष्प
भगवान शिव को अपामार्ग विशेष प्रिय है। जो पत्र पुष्प शिव को चढ़ते हैं वे सभी भगवती गौरी को चढ़ाए जाते हैं। कास, मंदार, अपराजिता,शमी, कुब्जक, शंखपुष्पी, चिचिड़ा, कमल, चमेली, नागचंपा, चंपा, खस, तगर, नागकेसर, पीले फूल वाली कटसरैया, गूमा, शीशम, गूलर, जयंती, बेला, पलाश, बेलपत्ता, केसर, नीलकमल, लाल कमल के अलावा जल एवं स्थल में पैदा होने वाले सभी सुगंधित फूल भगवान शिव को पसंद हैं।

यह भी पढ़ें:- ग्लैमर वर्ल्ड में मेट्रो सिटी को टक्कर दे रही इंदौर की ब्यूटी

भगवान शिव को सारहीन फूल या कठूमर, केवड़ा, शिरीष, ङ्क्षततड़ी, कोष्ठ, कैथ, गाजर , बहेड़ा, कपास, गंभारी, पत्रकंटक, सेमल, अनार, धव, केतकी, कुंद, जूही,मदंती आदि के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए।


worship


एक हजार फल की बजाय चढ़ाएं यह एक फूल
शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान शिव को एक आक का फूल चढ़ाने से 10 स्वर्ण माप के बराबर फल मिलता है। एक हजार आक के फूलों की अपेक्षा एक कनेर, एक हजार कनेर की बजाय एक बिल्व पत्र और एक हजार बिल्व पत्र की बजाय एक गूमा फूल और एक हजार गूमा फूल की बजाय एक चिचिड़ा (अपामार्ग), एक हजार चिचिड़ा की बजाय एक कुश का फूल और एक हजार कुश फूल की बजाय एक शमी का पत्र, एक हजार शमी पत्रों की बजाय एक नीलकमल, एक हजार नीलकमल की बजाय एक धतूरा और एक हजार धतूरा की बजाय एक शमी का फूल चढ़ाने पर भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।


worship


विष्णु को प्रिय है तुलसी
भगवान विष्णु को तुलसी अत्यधिक प्रिय है।कहा गया है कि तुलसी से पूजित शिवलिंग या विष्णु की प्रतिमा के दर्शन किए जाएं तो ब्रह्म हत्या का पाप भी दूर हो जाता है। एक ओर यदि मालती आदि की ताजी मालाएं हों और दूसरी ओर तुलसी की बासी माला तो भगवान तुलसी माला स्वीकार करते हैं। यदि तुलसी दल न हो तो भगवान को बेला,चंपा,कमल और मणि आदि से निर्मित माला नहीं सुहाती।

यह भी पढ़ें:- narendra-modi-birthday-celebration-program-at-indore-1400847/">इस एप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे कहें हैप्पी बर्थ डे

विष्णु रहस्य में कहा गया है कि कमल का एक फूल चढ़ाने से भगवान करोड़ों वर्ष के पापों का नाश कर देते हैं। सौ लाल कमल का फल एक श्वेत कमल से लाखों श्वेत कमल का फल एक नीलकमल से और करोड़ों नील कमल का फल एक पद्म चढ़ाने से प्राप्त होता है। कहा गया है कि पद्म चढ़ाने पर भक्त को विष्णुपुरी में स्थान प्राप्त होता है। भगवान विष्णु को आक,धतूरा,कांची, अपराजिता,भटकटैया,सेमल,शिरीष,चिचिड़ा,कैथ,कचनार,बरगद,गूलर,पाकर,पीपर और अमड़ा के फूल नहीं चढ़ाते।

यह भी पढ़ें:- diwali-2016-at-indore-1419452/">जानिए रवि पुष्य मुहूर्त पर खरीदी के संयोग, समृद्धि दायक एक सप्ताह

उपाय-
(1) भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाते समय शिवलिंग को दोनों हथेलियों से रगड़ना चाहिए। इस उपाय से हर किसी की किस्मत बदल जाती है।
(2) अगर आपके पास गाड़ी नहीं है तो रोज शिवलिंग पर चमेली के फूल चढ़ाएं और भोलेनाथ के महामन्त्र ॐ नमः शिवाय का रोजाना 108 बार जप करें।
(3) किसी सुनसान जगह पर स्थित शिव मंदिर में दीपक जलाने से हर मनोकामना पूरी होती है।
(4) बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नमः शिवाय लिखें। इसके बाद इन पत्तों की माला बनाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। ध्यान रखें, बिल्वपत्र कटे-फटे नहीं होने चाहिए।
(5) कच्चे दूध में शक्कर मिलाकर तांबे के लोटे से शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे मां सरस्वती का आशीर्वाद मिलता है और ज्ञान बढ़ता है।
(6) अगर बीमारियों से बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं और दवाईयां लेने के बाद भी आराम नहीं हो रहा है तो पानी में दूध तथा काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं।
(7) केसर मिश्रित जल से शिवलिंग का जलाभिषेक करने से विवाह तथा वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याएं तुरंत दूर होती है तथा गृहस्थ जीवन में आ रहे सभी व्यवधान तुरंत दूर होते हैं।
(8) अगर कुंडली में शनि दोषयुक्त है या किसी प्रकार से पीड़ा दे रहा है तो शिवलिंग पर काले तिल मिलाकर जल चढ़ाएं। इससे तुंरत राहत मिलेगी।
(9) लंबी उम्र के लिए शिवलिंग पर दूब अर्पित करनी चाहिए। इससे भगवान शिव के साथ-साथ गणेशजी की भी कृपा प्राप्त होती है।
(10) नियमित रूप से आंकड़े के फूलों की माला बनाकर शिवलिंग पर अर्पित करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
(11) पके हुए चावलों से शिवलिंग का श्रृंगार कर भगवान भोलेनाथ की पूजा करें। इससे कुंडली का मंगल दोष शांत होता है।
(12) घर में लक्ष्मी के स्थाई निवास के लिए शिवलिंग पर चावल चढा़ने चाहिए। ध्यान रखें लिंग पर चढ़ाए गए सभी चावल अखंडित (टूटे हुए न हो) हो। इससे शिवजी के साथ-साथ लक्ष्मी जी की भी कृपा प्राप्त होती है।
(13) भगवान भोलेनाथ के निमित्त नियमित रूप से सवा किलो, सवा पांच किलो, ग्यारह किलो या इक्कीस किलो गेहूं अथवा चावल का दान करें। इससे अचानक आए कष्टों का निवारण होता है और समस्त बाधाओं से मुक्ति मिलती है।
(14) शिवलिंग पर रोज़ धतूरा चढाने से घर और संतान से जुडी समस्याएं दूर होती है। ये उपाय संतान को सभी कार्यों में सफलता दिलवाता है।
(15) अगर आपको लगातार अथक प्रयासों के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो रोज पारे से बने शिवलिंग की पूजा करें। इससे तुरंत राहत मिलती है।



ये भी पढ़ें

image