
पत्नी से झगड़कर मोबाइल टॉवर पर चढ़ा पति, पुलिस परेशान होती रही वो फोन पर करता रहा बातें, VIDEO
मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के आजाद नगर थाना इलाके में शनिवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब इलाके में रहने वाला एक फैक्ट्री संचालक युवक अपनी पत्नी से विवाद के बाद करीब 100 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। टॉवर पर चढ़े युवक द्वारा ऊपर से कूदकर आत्महत्या की धमकी देते हुए जब स्थानीय लोगों ने सुना तो तत्काल ही पुलिस को इससकी सूचना दी। जानकारी लगते ही आजाद गर पुलिस के साथ SDERF की टीम मौके पर पहुंची और युवक को नीचे ऊतारने के प्रयास शुरु किए।
रेस्क्यू टीम ने माइक पर एनाउंसमैंट कर युवक से नीचे उतरने की अपील की, जिसपर गुस्से में आग बबूला युवक नीचे कूदने की धमकी देने लगा। लगभग डेढ़ से दो घंटे तक इलाके में टॉवर पर चढ़े युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बता दें कि, इस दौरान पुलिस नीचे खड़े होकर परेशान होती रही तो वहीं दूसरी तरफ टॉवर पर चढ़ा युवक फोन पर बातें करता रहा। संभवत : फोन पर भी वो अपनी पत्नी से ही बहस कर रहा था। क्योंकि, करीब डेढ़ घंटे बाद युवक की पत्नी अपनी चार साल की बच्ची को लेकर मौके पर पहुंची। इसके बाद पत्नी और मासूम बच्ची की गुहार लगाने पर युवक टॉवर से नीचे उतरा।
बच्ची के आवाज लगाने पर चुपचाप नीचे उतर आया युवक
मामले को लेकर आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मेढ़ा का कहा है कि, युवक का नाम नंदराम उर्फ सोनू अहिरवार है वो मूसाखेड़ी में रहता है। युवक फैक्ट्री संचालक है। पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते युवक सुसाइड करने की नियत से मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया था। टॉवर पर चढ़कर भी वो पत्नी और अपने भाई से लगातार फोन पर बात कर रहा था। कुछ देर बाद युवक का भाई और पत्नी उसकी चार साल की बेटी को लेकर मौके पर पहुंच गए थे। बच्ची द्वारा पिता से नीचे उतरने की गुहार लगाने पर युवक खुद चुपचाप नीचे उतर आया।
थाने में चल रही पति-पत्नी की काउंसिलिंग
टॉवर से नीचे उतरे युवक और उसकी पत्नी को आजाद नगर पुलिस थाने ले आई थी, जिसमें पुलिस के सामने पति-पत्नी के बीच हुए विवाद और घरेलू कलह की जानकारी दी। साथ ही बताया कि, इसी के चलते वो आत्महत्या करने के लिए टावर पर चढ़ गया था। फिलहाल, पुलिस अब पति-पत्नी की काउंसिलिंग कर रही है।
Published on:
09 Sept 2023 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
