28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी से तंग आकर पति ने थाने में की आत्महत्या

लसूडि़या थाना क्षेत्र का मामला थाने में वारंटी की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस का दावा जहर खाकर आया था

2 min read
Google source verification
crime

crime

इंदौर. भरण पोषण के मामले में मंगलवार अलसुबह पुलिस ने जिस वारंटी को कोर्ट में पेश करने के लिए गिरफ्तार किया था, उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी। थाने में तबीयत बिगडऩे पर पुलिसकर्मी उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां उपचार के कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजन हॉस्पिटल पहुंच गए। मजिस्ट्रेट के समक्ष उनके बयान भी हुए। मृत्यु पूर्व मृतक द्वारा मिली जानकारी और परिजन के बयान के आधार पर पुलिस ने उसकी पत्नी समेत कई लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। टीआई राजेंद्र सोनी के मुताबिक आरोपित कर्नल (४०) पिता ज्ञान सिंह बादल निवासी निरंजनपुर के खिलाफ भरण पोषण के मामले में कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। अलसुबह पुलिसकर्मी आरोपित को पकडऩे उसके घर पहुंचे और उसे थाने ले गए। कुछ देर बाद आरोपित ने पेट दर्द होने व तबीयत बिगडऩे की बात कही। पुलिसकर्मियों ने कारण पूछा तो उसने ससुराल पक्ष की प्रताडऩा से परेशान होकर सल्फास खाने की बात कही। इसके बाद थाने में हडक़ंप मच गया। तत्काल पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना आरोपित के परिचित को फोन पर दी व उसे लाइफलाइन हॉस्पिटल और फिर वहां से विजय नगर थाना क्षेत्र के निजी हॉस्पिटल ले गए। यहां कुछ देर चले उपचार के बाद आरोपित को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
दोस्त को बताई जहर खाने की वजह
शंभु ने बताया, सुबह उसे पुलिस ने फोन पर आरोपित कर्नल की तबीयत बिगडऩे की जानकारी दी। वह थाने की ओर जा रहा था, तभी पुलिसकर्मीे उसे एक होटल के समीप मिल गए। यहां वैन में लेटे बीमार कर्नल ने उन्हें पत्नी जीत कौर और ससुराल पक्ष से परेशान होकर जहर खाकर जान देने की बात कही थी। उसे लाइफ लाइन हॉस्पिटल लाए। यहां बेड नहीं मिलने पर पुलिसकर्मी विजय नगर क्षेत्र के सिनर्जी हॉस्पिटल ले गए थे। यहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
जेल भेजने की मिल रही थी धमकी
मृतक के भाई निर्मल सिंह ने बताया, मृतक की पत्नी जीत कौर ने उसके खिलाफ भरण पोषण का केस लगाया था। कर्नल की प्रतिमाह की तनख्वाह ५ से ६ हजार थी। एेसे में वह पत्नी को रुपए नहीं दे पा रहा था। पत्नी की शिकायत पर उसके खिलाफ वारंट जारी हुआ था, तभी से वह परेशान था। आरोप है कि कर्नल जब संबंधित मामले में पिछले दिनों कोर्ट में पेश हुआ था, तभी से पत्नी जीत कौर, ससुर नानक सिंह, सास अयोध्या कौर द्वारा धमकी मिल रही थी।
पुलिस ने कहा, घर पर खाया जहर
टीआई ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक द्वारा घर में जहर खाया गया है। पुलिसकर्मी उसे जब थाने लेकर पहुंचे, तब उसकी तबीयत बिगड़ी। किसी भी मामले में जब कोई आरोपित को थाने लाया जाता है तो उसकी तलाशी लेकर एेसी सामग्री जब्त कर ली जाती है, जिससे वह खुद को नुकसान न पहुंचा सके। मृतक का पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता भी चल जाएगा कि मृतक द्वारा जहर थाने पहुंचने के कितने समय पूर्व खाया गया था।

पुलिस हिरासत में हो चुकी है मौत
पिछले दिनों कनाडि़या थाने में हत्या के प्रकरण में पूछताछ के लिए लाए युवक ने वहां फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। युवक की मौत पर परिजनों ने हंगामा भी किया था। पुलिस अधिकारियों ने विभागीय जांच के बाद थाने में पदस्थ तत्कालीन संत्री और एचसीएम को सस्पेंड कर दिया था।