
इंदौर. इंदौर में रंगपंचमी के दिन एक एक ठेकेदार ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के दो बच्चे हैं जो घटना के वक्त रंगपंचमी मनाने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। प्यास लगने पर बच्चे जब घर लौटे तो घटना का पता चला। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें पति ने पत्नी के चरित्र से परेशान होने की बात लिखी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
चार्जर के केबल से घोंटा पत्नी का गला
घटना शहर के द्वारकापुरी इलाके की है जहां रहने वाले ठेकेदार रंजीत पिचोरवाल ने चरित्र संदेह में पहले अपनी पत्नी संगीता की चार्जर की केबल से गला घोंटकर हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मजदूरों की हाजिरी लगाने वाले रजिस्टर के एक पन्ने पर ठेकेदार रंजीत ने सुसाइड करने से पहले सुसाइड भी लिखा जिसमें पत्नी संगीता के चरित्र से परेशान होने की बात लिखी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और
रंगपंचमी के दिन ही पत्नी संगीता को पति रंजीत बच्चों के साथ घर लेकर आया था।
प्सास लगने पर बच्चे घर आए तो नहीं खुला दरवाजा
ठेकेदार रंजीत और संगीता के दो बच्चे हैं जो घटना के वक्त रंगपंचमी मनाने के लिए घर से बाहर गए थे। शाम को प्यास लगने पर दोनों बच्चे घर पहुंचे तो देखा कि मां संगीता बिस्तर पर मृत पड़ी हुई थी और पिता रंजीत फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। बच्चों ने मां को उठाने की कोशिश की लेकिन जब कोई हरकत नहीं हुई तो उन्होंने तुरंत अपने परिजन को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन घर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु की।
Published on:
23 Mar 2022 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
