
,,,,
'मैं सिर्फ 30 साल तक ही जीना चाहता था, मेरे मरने के बाद परिवार के किसी भी सदस्य और न ही किसी दोस्त को परेशान किया जाए' कुछ इस तरह का सुसाइड नोट लिखकर इंदौर में एक होटल संचालक ने खुदकुशी कर ली। होटल संचालक युवक ने खुद को अवैध पिस्तौल से गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर के हालात देखकर हैरान रह गई। घर की दीवारों, दरवाजों और यहां तक की टीवी स्क्रीन पर भी सुसाइड नोट के पन्ने चिपके हुए थे।
अवैध पिस्तौल से खुद को मारी गोली
इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के मारूति नगर में रहने वाले आदित्य शर्मा ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। आदित्य होटल संचालक था। आदित्य के सुसाइड करने से इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु की। आदित्य शर्मा ने अवैध पिस्तौल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी की उसने ये कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस को घर की दीवारों, दरवाजों और टीवी के साथ ही अन्य स्थानों पर पर्चे लगे हुए हैं जिन्हें आदित्य ने सुसाइड करने से पहले लिखा है। एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने चौंका देने वाली बात लिखी है।
'मैं सिर्फ 30 साल तक जीना चाहता था'
पुलिस को घर से सुसाइड नोट के जो अलग अलग पन्ने मिले हैं उनमें आदित्य ने लिखा है- मेरी मौत के बाद किसी को परेशान नहीं किया जाए। मैं 30 साल तक ही जीना चाहता था और ये बात मैंने 8-9 साल पहले ही सोच ली थी। मैं अपनी मां से पहले मर जाऊं, क्योंकि मैं अपने सामने किसी को मरता नहीं देखूं। सुसाइड नोट में सिद्धू मूसेवाला को मिस करने की भी बात लिखी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम कराकर जांच शुरू कर दी है।
देखें वीडियो- देश का एकलौता मंदिर जहां 100 करोड़ के गहनों से हुआ राधा-कृष्ण का श्रृंगार
Published on:
07 Sept 2023 08:31 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
