
आपके घर की बत्ती हो जाए गुल तो इन वाट्सऐप नंबरों पर करें शिकायत, तुरंत हल हो जाएगी समस्या
इंदौर. निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने एवं बिजली संबंधी शिकायतों के लिए पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने शहर के 30 जोन पर शिकायत निवारण के लिए मोबाइल नंबर जारी किए हैं। 1912 पर कॉल नहीं लगने पर उपभोक्ता अपने जोन के नंबर के साथ ही जोन के वाट्सएेप नंबर पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। कॉल सेंटर प्रभारी सुधीर आचार्य के मोबाइल 8989984366 व वाट्सऐप नंबर 9424851700 पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
काल सेंटर की रोज हो रही समीक्षा
बिजली कंपनी की कॉल सेंटर 1912 के माध्यम से उपभोक्ताओं की शिकायतों को लेकर अब फोन पर उपभोक्ताओं से फीडबैक भी लिया जा रहा है। कंपनी ने विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर शिकायतों का समाधान भी किया। पिछले दिनों कॉल सेंटर की व्यवस्थाएं चरमराने पर प्रभारी सुधीर आचार्य को मंत्री की फटकार के बाद अब अधिकारी और कर्मचारी सतर्क हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 2514 शिकायतें कॉल सेंटर पर आईं। दो से तीन घंटे में अधिकतम शिकायतों का निराकरण किया। शहर अधीक्षण यंत्री अशोक शर्मा ने बताया, सोमवार को शहर में 29 स्थानों पर शिविर लगे।
इन वाट्सऐप नंबरों पर करें शिकायत
जोन वाट्सऐप नंबर
गोयल नगर8989983790
खजराना 8989983822
मनोरमागंज 8989983833
ओपीएच पूर्व 8989983885
सत्यसाईं 8989983931
तिलक नगर 8989983997
जीपीएच 8989984016
कालानी नगर 8989984081
संगम नगर 8989984091
सुभाष चौक 8989984092
एयरपोर्ट 8989984104
अरण्य नगर 8989984118
इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पलेक्स 8989984139
मालवा मिल 8989984160
सांवेर रोड 8989984166
विजय नगर 8989984170
महालक्ष्मी नगर 8989984214
सुखलिया 8989984226
डेली कॉलेज 8989984228
मैकेनिक नगर 8989984230
नौलखा 8989984273
ओपीएच साऊथ 8989984281
यूनिवर्सिटी जोन 8989984301
अन्नपूर्णा 8989984335
गुमास्ता नगर 8989984356
राजेंद्र नगर 8989984361
राजमोहल्ला 8989984370
राऊ 8989984349
सिरपुर जोन 8989984424
हवा बंगला 8989984449
Published on:
18 Jun 2019 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
