24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वॉरियर डॉक्टरों के लिये लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाएगा IIM, 100 चिकित्सकों को किया जाएगा चयनित

डॉक्टरों के लिए यह कार्यक्रम पूरी तरह से नि:शुल्क होगा और इसका खर्च संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा। ऐसे कार्यक्रम की नियमित लागत प्रति प्रतिभागी 1.5 लाख रुपये होगी।

2 min read
Google source verification
News

कोरोना वॉरियर डॉक्टरों के लिये लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाएगा IIM, 100 चिकित्सकों को किया जाएगा चयनित

इंदौर/ COVID-19 संकट के दौरान अपने योगदान के लिए चिकित्सा बिरादरी का आभार व्यक्त करते हुए, मध्य प्रदेश में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इंदौर द्वारा गुरुवार को घोषणा की गई कि वो कोरोना वॉरियर डॉक्टरों में से चयनित 100 चयनित डॉक्टरों के लिए मुफ्त में नेतृत्व विकास कार्यक्रम ( leadership development program ) आयोजित करेगा।

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना आया तो बदले शादी के तोहफे : बेटी को शादी पर गिफ्ट किये दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कहा- संकट में लोगों की करना मदद


प्रोग्राम का उद्देश्य

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने कहा कि, 'लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के जरिये IIM इंदौर उन डॉक्टरों का आभार व्यक्त करना चाहता है और इसलिए, अपनी संस्थागत सामाजिक जिम्मेदारी (IIM) पहल के एक हिस्से के रूप में, संस्थान ने 70 घंटे की अवधि के लिए 100 चयनित डॉक्टरों के लिए एक नेतृत्व विकास कार्यक्रम 'कृतज्ञ' प्रदान करने की योजना बनाई है।'

पढ़ें ये खास खबर- ASI की डेडबॉडी के लिये फैमिली ड्रामा : अंतिम संस्कार में पहुचीं दो पत्नियां और परिजन के बीच झड़प


हर प्रतिभागी पर आएगा 1.5 लाख रुपये खर्च, IIM करेगा वहन

उन्होंने आगे कहा कि, 'ये कार्यक्रम डॉक्टरों के लिए पूरी तरह से नि: शुल्क होगा और इसकी लागत संस्थान द्वारा वहन की जाएगी, उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम की नियमित लागत प्रति प्रतिभागी 1.5 लाख रुपये आएगी। निदेशक ने कहा कि, 100 फ्रंटलाइन डॉक्टरों के लिए एक मुफ्त कार्यक्रम के साथ, आईआईएम इंदौर द्वारा अनुमानित योगदान 1.5 करोड़ रुपये है, जो अब तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में सबसे बड़ा आईएसआर योगदान होगा। इस लघु प्रमाण पत्र कार्यक्रम में डॉक्टरों के लिए रुचि के समकालीन विषय होंगे, जैसे नेतृत्व, वार्ता, संघर्ष प्रबंधन, प्रभावी संचार कौशल, नए जमाने की तकनीक को समझना, सेवा संचालन और वित्तीय प्रबंधन।

पति के अंतिम संस्कार पर पत्नी और देवर के बीच विवाद - Video