
INNOVATION: मध्यप्रदेश के इंदौर में देश की सुरक्षा करने वाले भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों के लिए खास जूते बनाए गए हैं। इंदौर आईआईटी (IIT Indore) में ये खास जूते (special shoes) तैयार किए गए हैं जो विभिन्न खूबियों से लैस हैं। मंगलवार को आईआईटी इंदौर की ओर से इस बात की जानकारी देते हुए बताया गया है कि जो जूते देश के फौजियों के लिए नवाचार तकनीक से बनाए गए हैं उन्हें पहनकर चलने से हर कदम पर बिजली बनेगी और इसके साथ ही जूतों में एक और ऐसी खासियत है जो सेना और सैनिकों के लिए बेहद कारगर साबित होगी।
आईआईटी इंदौर के अधिकारियों ने बताया कि प्रोफेसर आईए पलानी के गाइडेंस में इंडियन आर्मी के जवानों के लिए खास जूते बनाए गए हैं। इन जूतों की खासियत ये है कि इन्हें पहनकर चलने से बिजली बनेगी और जूतों में एक ऐसी डिवाइस भी लगी हुई है जिसके कारण जवानों की सटीक लाइव लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि ये जूते ट्राइबो-इलेक्ट्रिक नैनोजेनरेटर (टेंग) तकनीक से बनाए गए हैं।
आर्मी के लिए बनाए गए ये खास जूते ट्राइबो-इलेक्ट्रिक नैनोजेनरेटर (टेंग) तकनीक से बनाए गए हैं, जिसके कारण इन्हें पहन कर चलने पर हर कदम से बिजली बनेगी। ये बिजली जूतों के तलों में लगाए गए एक यंत्र में जमा होगी, जिससे छोटे उपकरण चलाए जा सकते हैं। जूतों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक भी लगी है जिससे सैनिकों की लाइव लोकेशन पता लगाने में मदद मिलेगी। पहली खेप के तौर पर 10 जोड़ी जूते आईआईटी इंदौर से सेना को भेजे जा चुके हैं।
Updated on:
06 Aug 2024 04:17 pm
Published on:
06 Aug 2024 04:14 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
