बड़वानी से हथियार सप्लाय करने आए एक बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात क्राइम ब्रांच की टीम ने न्यू बिजलपुर बस स्टॉप से अशोकसिंह सिकलीगर निवासी पलसूद (बड़वानी) को पकड़ा। उसके पास से दो पिस्टल, दो कट्टे और दो कारतूस मिले हैं। उसे राजेंद्रनगर पुलिस के हवाले किया है। उसका कहना है, फोन पर संपर्क होने पर वह किसी को हथियार देने इंदौर आया था। पुलिस हथियार मंगाने वालों के संबंध में उससे पूछताछ कर रही है।