
Indore News : 7500 नगर निगम सफाईकर्मी छुट्टी पर...जनप्रतिनिधि और अफसरों ने लगाई झाड़ू
इंदौर. वाल्मीकि समाज के आराध्य वीर गोगा देव का जन्मोत्सव यानी गोगानवमी का पर्व कल धूमधाम से मनाया गया। इसके चलते नगर निगम स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत वाल्मीकि समाज के सफाईकर्मियों ने रतजगा किया। इसलिए आज उन्हें छुट्टी दी गई है। निगम में कार्यरत मस्टर, विनियमित और स्थायी मिलाकर तकरीबन 7500 सफाईकर्मी छुट्टी पर हैं। इसलिए आज सुबह महापौर, विधायकों, पार्षदों और अफसरों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में झाड़ू लगाने के साथ कचरा उठाया। इस दौरान आमजन भी सफाई अभियान में शामिल हुए, जिन्हें स्वच्छ की शपथ दिलाई गई।
आज निगम सफाईकर्मियों की छुट्टी के चलते सुबह 7.30 बजे से विशेष सफाई अभियान जनभागीदारी से चलाया गया। इसके तहत महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय, निगमायुक्त हर्षिका सिंह, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन आदि ने राजबाड़ा, शिव विलास पैलेस, इमली साहेब गुरुद्वारा रोड, आड़ा बाजार, गोपाल मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में झाड़ू लगाने के साथ कचरा उठाया, क्योंकि कल रात को गोगानवमी मनाने के लिए वाल्मीकि समाज के लोग राजबाड़ा से पंढरीनाथ स्थित गोगा देव के मंदिर पर बड़ी संख्या में जुटे। इसके साथ ही इस क्षेत्र में अधिक मात्रा में कचरा निकला।
इसलिए महापौर भार्गव ने राजबाड़ा और उसके आसपास में सफाई की। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद रुपाली पेठारकर, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, देवधर दरवाई, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे। शहर के समस्त 85 वार्डों में क्षेत्रीय वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधियों के साथ ही सामाजिक, धार्मिक, बैंङ्क्षकग, रहवासी, शिक्षण, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता जनभागीदारी अभियान में सम्मिलित हुए और क्षेत्र में सफाई भी की गई।
नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया सफाई का संदेश
इधर, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, सभापति मुन्नालाल यादव, आइडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, एमआइसी मेंबर राजेंद्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान, राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाडिय़ा, जीतू यादव, अश्विनी शुक्ला, प्रिया डांगी, मनीष शर्मा, राकेश जैन सहित पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। पलासिया चौराहा, एबी रोड, ग्रेटर कैलाश रोड, परदेशीपुरा चौराहा, पाटनीपुरा, एलआइजी, अटल द्वार, बड़ा गणपति, गणेशगंज, एमजी रोड, ङ्क्षजसी चौराहा, पलासिया हरिजन कॉलोनी, 56 दुकान, अमर टेकरी, विकास नगर और भंवरकुआं आदि जगहों पर इन जनप्रतिनिधियों ने झाड़ू लगाकर सफाई की। इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और नुक्कड़ नाटक से सफाई का संदेश दिया गया। इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और नुक्कड़ नाटक से सफाई का संदेश दिया गया।
Published on:
09 Sept 2023 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
