
Indore News : पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी पर नगर निगम लगाएगा जुर्माना
इंदौर. प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के मद्देनजर शहर में चल रहे विकास कार्य व सौंदर्यीकरण को देखने आज सुबह निगमायुक्त निकलीं। उन्होंने पीपल्याहाना चौराहा से देवास नाका (रिंग रोड) और स्कीम-140 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रोड पर सी एंड डी वेस्ट पड़ा मिलने पर जहां जोनल अफसर (जेडओ) और उपयंत्री का वेतन रोकने की कार्रवाई की, वहीं पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्लॉट पर कचरा-गंदगी मिलने पर चालान बनाकर जुर्माना वसूलने के आदेश संबधित अफसरों को दिए गए।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने आज सुबह 8.30 बजे पीपल्याहाना चौराहा से निरीक्षण शुरू किया। इसके चलते वे बंगाली चौराहा, खजराना चौराहा, रोबोट चौराहा, रेडिसन चौराहा, बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा, निपानिया चौराहा, देवास नाका (रिंग रोड) पर पहुंची। उन्होंने इस रूट का निरीक्षण जाने और आने में किया। पीपल्याहाना चौराहे से स्कीम-140 सहित जोन-19 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करने के दौरान निगमायुक्त पाल ने देखा कि सडक़ किनारे सी एंड डी वेस्ट पड़ा हुआ है।
इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर की और फिर जोन-19 के जेडओ वैभव देवलासे, उपयंत्री अनिल शर्मा व शिवराज यादव पर कार्रवाई कर वेतन रोकने के निर्देश दिए। पीपल्याहाना चौराहे से स्कीम-140 रोड किनारे फुटपाथ पर लगे पेवर ब्लॉक को रिपेयर करने एवं बदलने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए। ङ्क्षरग रोड के दोनों और खाली पड़े प्लॉटों पर सीएंडडी वेस्ट पड़ा होने पर उसे तत्काल उठाने के निर्देश देते हुए, जिन प्लॉटों के आसपास सीएनडी वेस्ट है उन पर चालानी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त पाल ने देखा कि पीपल्याना चौराहा कॉर्नर पर एक प्लॉट पर कचरा और गंदगी पड़ी है। इस पर उन्होंने जब अफसरों से पूछा कि किसका प्लॉट है, तो बताया गया कि पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर का है। प्लॉट के अंदर कचरा-गंदगी होने पर निगमायुक्त पाल ने संबंधित अफसर को चालान बनाकर जुर्माना वसूलने के आदेश दिए।
गोयल नगर ब्रिज के पास रिटेनिंग वॉल बनाकर ग्रीन बेल्ट व्यवस्थित करने, ग्रीन बेल्ट में पड़ा हुआ सीएंडडी वेस्ट हटाने, खजराना चौराहा पर आईलैंड पर ग्रीनरी लगाने, ग्रीन बेल्ट की जालियां रिपेयर करने तथा ग्रीन बेल्ट में बाउंड्री के लिए लगाई गई जालियों को ठीक करने के भी निर्देश दिए गए। रिंग रोड पर स्थित समस्त सीटीपीटी एवं यूरिनल में आवश्यक संधारण कार्य एवं साफ-सफाई सहित आवश्यक कार्य करने का कहा।
Published on:
01 Dec 2022 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
