30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमआईसी की अनुमति के बिना शुरू करवा दिए काम

नगर निगम में अफसरों की कार्यशैली सवालों के घेरे में हैं।

2 min read
Google source verification

image

Indore Online

Sep 29, 2015

Municipal corporation Indore

Municipal corporation Indore

इंदौर.नगर निगम में अफसरों की कार्यशैली सवालों के घेरे में हैं। जनप्रतिनिधियों को दरकिनार कर अफसरों ने कुछ काम अपने स्तर पर ही शुरू कर दिए। इन्हें परिषद में बाद में भेजा गया। सभापति ने अभी तक इन प्रस्तावों पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, जिसके कारण अफसरों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है।



निगम की बजट परिषद बैठक के दौरान बजट के अतिरिक्त एजेंडे में कुछ दूसरे प्रस्ताव भी थे। इन पर निर्णय लेने का अधिकार महापौर सहित सभी 85 पार्षदों की परिषद को है। एमआईसी के निर्णय से पहले ही अफसरों ने कई कामों के टेंडर बुलवाकर काम शुरू भी करवा दिए। इनमें जलूद स्थित इंटकवेल तक पहुंचने के लिए मेढ़ गांव की सड़क के निर्माण का 11 करोड़ का प्रस्ताव भी था। इसी तरह निगम के अधीन आने वाले बोरिंग को सुधारने का ठेका लेने वाली हुल्लास जैन एंड कंपनी की कार्यवधि बढ़ाने का फैसला भी था। इसे भी अफसरों ने बढ़ा दिया और बाद में पुष्टि के लिए परिषद में रखा। अब सारे प्रस्ताव सभापति के पास पड़े हैं। बगैर उनके हस्ताक्षर इन प्रस्तावों को स्वीकृत नहीं माना जाएगा।



इसलिए डर रहे अफसर
अफसरों ने काम शुरू तो करवा दिए, लेकिन अब ठेकेदारों ने भुगतान के लिए बिल प्रस्तुत करने की तैयारी कर ली है। अफसर बिना स्वीकृति भुगतान नहीं कर सकते हैं। ये चिंता उन्हें सता रही है।




जनप्रतिनिधियों का महत्व हुआ था कम
सूत्रों के मुताबिक, सभापति द्वारा इन प्रस्तावों पर हस्ताक्षर नहीं करने के पीछे जनप्रतिनिधयों के महत्व को लेकर चिंता थी। पिछले कुछ सालों में निगम में जनप्रतिनिधियों का महत्व कम हुआ था। महापौर और एमआईसी सदस्यों के अलावा पार्षदों को अपने क्षेत्र के कामों के लिए अफसरों के आगे-पीछे घूमना पड़ता था। अफसरों को जनप्रतिनिधियों के विचारों से कोई मतलब नहीं था। वे जो काम करवाना चाहते थे, करवा लेते थे। मामले में सभापति अजयसिंह नरूका से चर्चा की तो उन्होंने बताया, अभी तक केवल कर्मचारियो से जुड़े प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए हैं। बाकी प्रस्तावों के बारे में उन्होंने बात नहीं की।

ये भी पढ़ें

image