
IND vs AUS Match Final Update : पहले दिन कंगारु भारी, भारत पर चढ़ाई 47 रन की लीड, स्कोर 4 विकेट पर 156 रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट की पहली पारी इंदौर के होलकर स्टेडियम में 1 मार्च 2023 को आज पूरी हो गई है। इसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। साथ ही, 109 रन पर टीम ऑलआउट भी हो गई। वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मात्र 4 विकेट के नुकसान पर न सिर्फ भारत की लीड कवर की, बल्कि भारत पर लीड चढ़ाते हुए 156 रन भी बना लिए।
पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में स्कोर 54 ओवर में 4 विकेट पर 156 रन था। कैमरन ग्रीन 6 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले दिन तीनों सत्र ऑस्ट्रेलिया के ही नाम रहे। ऑस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक समय तक 22 ओवर में एक विकेट पर 71 रन बनाए थे। मार्नस लाबुशेन 16 और उस्मान ख्वाजा 33 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारत की पहली पारी 109 रन पर ऑलआउट हो गई।
खिलाड़ियों का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमन ने सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट झटके। नाथन लियोन ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए। टॉड मर्फी ने 23 रन देकर एक विकेट लिया। मोहम्मद सिराज रन आउट हुए। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले भारत ने लंच तक 7 विकेट पर 84 रन बनाए थे। लंच के समय अक्षर पटेल 6 और रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर नाबाद थे।
इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल की एंट्री हुई, जबकि मोहम्मद शमी को आराम दिया गया। उनकी जगह उमेश यादव को आखिरी एकादश में शामिल किया गया।
जडेजा ने झटके तीन विकेट
रविंद्र जडेजा ने भारत को तीन सफलताएं दिलाई। जडेजा ने 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को डीप स्क्वायर लेग पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। उस्मान ख्वाजा 4 चौके की मदद से 147 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन को उन्होंने बोल्ड किया। लाबुशेन ने एक चौके की मदद से 91 गेंद में 31 रन बनाए थे। रविंद्र जडेजा की इस बॉल पर अंपायर ने ट्रेविस हेड को नॉटआउट करार दे दिया था, जिसपर रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया और विकेट भारत के खाते में आ गया। ट्रेविस हेड 6 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारत 109 रन पर ऑलआउट
मोहम्मद सिराज 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर रन आउट हो गए। अक्षर पटेल ने नाथन लियोन की इस फुल लेंथ बॉल पर लेग साइड में फ्लिक किया। गेंद डीप स्क्वायर लेग की ओर गई। अक्षर पहला रन पूरा करने के बाद दूसरे के लिए भागे। दूसरे एंड पर सिराज कुछ हिचकिचाए फिर दौड़े, लेकिन उनसे पहले ट्रेविस हेड ने गेंद नाथन लियोन तक पहुंचा दी और उन्होंने गिल्लियां बिखेर दीं। सिराज 4 रन ही बना पाए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने किये बदलाव
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल की एंट्री हुई, जबकि मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। उनकी जगह उमेश यादव को आखिरी एकादश में शामिल किया गया। शमी के वर्कलोड के संबंध में रेड फ्लैग का पता चला है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल - 2023 को देखते हुए टीम प्रबंधन ने उन्हें आराम कराने का निर्णय लिया है। वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। उन्होंने डेविड वार्नर और पैट कमिंस की जगह मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को शामिल किया है। इस टेस्ट सीरीज में अब तक स्पिनर्स ने सबसे ज्यादा ओवर फेंके हैं। वहीं, मोहम्मद शमी ने 3 पारियों में सिर्फ 29.7 ओवर फेंके हैं।
Updated on:
01 Mar 2023 05:33 pm
Published on:
01 Mar 2023 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
