18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS Weather Report: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, 3 घंटे होगी झमाझम बारिश, रुक सकता है मैच

IND vs AUS Weather Report: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए मैदान पर उतर चुकी है। सबकी निगाहें सीरीज जीतने पर होगी। तीन मैचों की सीरीज में मेजबान भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। हालांकिबारिश ने मैच पर खलल डालना शुरु कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
5_2.jpg

IND vs AUS

हल्की बारिश शुरू होते ही पूरे ग्राउंड को कवर कर दिया गया था। लगातार ग्राउंड स्टाफ कवर्स के ऊपर से वाइपर के जरिए पानी हटाया गया। बारिश बंद होने के बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में एक विकेट पर 116 रन बना लिए हैं।

बता दें कि इंदौर का होलकर स्टेडियम भारत के लिए काफी लकी रहा है और यहां उसका अजेय रेकॉर्ड है। भारतीय टीम ने यहां कुल छह वनडे खेले हैं और सभी जीते हैं। संयोग से पिछली बार भी दोनों टीमें साल 2017 में 24 सितंबर को ही भिड़ी थीं। उस मैच में भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी। होलकर स्टेडियम में अब तक भारत कोई भी एकदिवसीय मैच नहीं हारा है, जबकि इसी साल मार्च में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हराया था। यह होलकर स्टेडियम में भारत की पहली हार थी। यह मैच तीन दिन में खत्म हो गया था। यह टेस्ट पिच के कारण भी विवादों में रहा था। अब भारत की कोशिश ऑस्ट्रेलिया से उस हार का बदला लेने की होगी।

कैसा रहेगा मौसम

विभाग का कहना है कि मौसम प्रणालियों के प्रभाव से लगातार नमी आ रही है। इस वजह से प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है। इसी क्रम में रविवार-सोमवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम में संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है। शाम 6 बजे तक बारिश के 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक हालात बने रह सकते हैं। शाम 6 बजे 51 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है लेकिन इसके बाद बारिश की संभावना 20 प्रतिशत से भी कम है। हालांकि बारिश तेज भी हो सकती है।