8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Smart City Ranking : इंदौर के खाते में एक और खिताब, अब देश की सबसे स्मार्ट सिटी

india smart city contest 2020 के परिणाम घोषित, देश में फिर नंबर वन पर पहुंचा मध्यप्रदेश का इंदौर...।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Jun 25, 2021

indore01.png

india smart city contest 2020

भोपाल/इंदौर। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी की रैंकिंग जारी कर दी। इसमें राज्यों की कैटेगरी में मध्यप्रदेश यूपी के बाद दूसरे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहा है। प्रदेश के पांच शहरों को विभिन्न श्रेणियों में 11 पुरस्कार मिले हैं। जबकि सबसे खास बात यह रही कि देश के स्मार्ट शहरों में इंदौर नंबर-1 बन गया है।

यह भी पढ़ें :swachh survekshan 2020: लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत पूरे देश में फिलहाल 100 स्मार्ट सिटी पर काम किया जा रहा है। जबकि सरकार ने 4 हजार स्मार्ट सिटी विकसित करने का लक्ष्य बनाया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी सूची में विभिन्न कैटेगरी में मध्यप्रदेश के खाते में भी कई पुरस्कार आए हैं।

कमाल कर दिया इंदौर ने

पिछले चार बार से स्वच्छता में नंबर वन (Indore India's Cleanest City इंदौर शहर वैक्सीनेशन में भी नंबर वन बन चुका है। इसके साथ ही शुक्रवार को जारी स्मार्ट सिटी की सूची (Smart City list) में देश में इंदौर नंबर वन बना है। इसे सूरत के साथ संयुक्त रूप से पहला पुरस्कार मिला है। इसके साथ ही इंदौर के खाते में कई पुरस्कार रहे।

इंदौर की स्मार्ट सिटी में बाधा बनी 56 दुकानों की भी काया पलटकर इंदौर ने उपलब्धि हासिल की है। 56 दुकान पर अक्सर ही जाम लगा रहता था, लोग परेशान रहते थे। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इसे 56 दिन में ही पूरा कर लिया गया। यहां पैदल चले के लिए फुटपाथ समेत अन्य सुविधा जोड़ दी गई। सुविधा बढ़ीं तो बाजार में हर दिन 6 हजार की बजाय 15 हजार लोग आने लगे। रेवेन्यू भी बढ़ने लगा। इंदौर ने इंटिग्रेटेड कंट्रोल सेंटर भी बनाया, इसका फायदा प्रापर्टी और वाटर कलेक्शन में, कोरोनाकाल में सीसीटीवी से पूरे शहर पर निगरानी समेत ट्रैफिक सिस्टम मैनेजमेंट आदि की सुविधा हुई।

यह भी पढ़ेंः Swachh Survekshan 2020 : तो इसलिए स्‍वच्‍छता रैंकिंग में चौथी बार नंबर-1 रहा इंदौर, जानिए प्रमुख कारण
यह भी पढ़ेंः इंदौर फिर नंबर वन : यहां दुनिया का अकेला ऐसा ट्रेंचिंग ग्राउंड जहां आप खा सकते हैं खाना

भूपेंद्र सिंह ने जताई खुशी

मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (minister Urban Development and Housing) ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि मध्यप्रदेश को देश में दूसरा स्थान मिला है। मध्यप्रदेश के भोपाल, सागर, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर को भी अलग-अलग कैटेगरी में कुल 11 पुरस्कार मिले हैं।

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य के विकास की उनकी लगातार कोशिशों के चलते यह शहर इस सफलता को हासिल कर सके। सागर सहित भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के प्रशासन और स्थानीय लोगों को भी इस कामयाबी के लिए बधाई।

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड का एक और गौरव। इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट-2020 में सागर शहर को सिटी अवार्ड की श्रेणी में देश में दूसरा स्थान मिला है। इस कामयाबी ने हमारे सागर को देश के उत्कृष्ट शहरों की श्रेणी में ला दिया है। बुंदेलखंड अंचल को इस गौरव की बधाई।