
India vs Australia Indore Test Ticket booking
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट क्रिकेट मैच होने वाला है। यह मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में 1 मार्च से 5 मार्च के बीच होगा। इसके लिए टिकिट की बुकिंग शुरू हो गई है। पेटीएम इनसाइडर के जरिए इसकी टिकिट बुक कर सकते हैं। इसके लिए 315 रुपए का सबसे सस्ता टिकट है, वहीं 1968 रुपए का सबसे महंगा टिकट रखा गया है।
बार्डर-गावस्कर ट्राफी के तहत तीसरा टेस्ट क्रिकेट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में 1 मार्च से 5 मार्च के बीच खेला जाएगा। पांचों दिन के लिए टिकट बिक्री की दरें जारी कर दी गई हैं। यह टिकट पेटीएम इनसाइडर से बुक की जा सकती हैं।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए पांचों दिन के लिए टिकट की बुकिंग की व्यवस्था की गई है। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टूडेंट्स के लिए रियायती दरों पर टिकट की व्यवस्था भी की है। यह सभी टिकट insider.in और मोबाइल एप पेटीएम व पेटीएम इनसाइडर के जरिए बुक की जा सकती है। सबसे सस्ता टिकट 315 रुपए और सबसे महंगा टिकट 1968 रुपए रखा गया है। यह टिकट पूरे पांच दिनों तक चलेंगे। किसी एक दिन के टिकट की व्यवस्था नहीं की गई है। हालांकि यदि सीजन टिकट बचे रहते हैं तो इस बारे में विचार किया जा सकता है कि किसी एक दिन के लिए भी टिकट जारी किए जा सकेंगे। 19 फरवरी से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा चार टिकट बुक कर सकता है।
पहले धर्मशाला में होने वाला था मैच
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है, यहां भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच होने वाला था। मैच को अचानक इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी ट्वीट पर भी दी है। धर्मशाला की आउटफील्ड तैयार नहीं हो पाने के कारण यह निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि मैदान के कुछ हिस्से में घास तो अच्छी तरह उग गई है लेकिन कुछ स्थानों पर बीज अंकुरित नहीं हुए थे। इसके बाद से जहां घास नहीं ऊग पाई वहां दोबारा बीज डाले गए हैं। मैदान के 30 यार्ड क्षेत्र में कई स्थानों पर घास ठीक से नहीं ऊगी है।
Updated on:
20 Feb 2023 02:08 pm
Published on:
20 Feb 2023 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
