
Harbhajan singh
इंदौर। भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह अपना 38वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। शायद कुछ लोग ही इस बात से रूबरु होंगे कि दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी गेंदों पर नचाने वाले हरभजन सिंह क्रिकेट को छोड़कर ट्रक ड्राइवर बनना चाहते थे। बता दें कि इस बात का खुलासा उनके ही दोस्त वीरेंदर सहवाग ने पिछले साल उनके बर्थडे पर ही किया था। हरभजन सिंह मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे कामयाब ऑफ स्पिनर हैं। हरभजन ने भारत के लिए अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कई यादगार मैच जितवाए हैं। जानिए उनके जन्मदिन पर कुछ खास रोचक बातें...
- इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि हरभजन ने अपने कैरियर की शूरुआत एक बल्लेबाज के तौर पर की थी। हरभजन के पहले कोच चरणजीत सिंह भुल्लर उनको बल्लेबाजी करने की ट्रेनिंग देते थे लेकिन उनके कोच के मौत के बाद उनके दूसरे कोच दविंदर अरोड़ा ने उन्हें एक स्पिन गेंदबाज की ट्रनिंग देना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्होंने दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर घुमाना शुरू कर दिया।
- हरभजन एक ड्राइवर इसलिए बनना चाहते थे क्योंकि उनके पिता का निधन हो गया था। जिसके बाद घर की पूरी जिम्मेदारी हरभजन पर आ गई थी। अपनी इसी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए हरभजन कनाडा जाकर ट्रक चलाना चाहते थे, लेकिन यह किस्मत को मंजूर नहीं था।
- मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का एक वाकया भज्जी के चुलबुलेपन को साफ दर्शाता है। आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से मैच खेलने इंदौर पहुंचे हरभजन ने इंदौर की भीषण गर्मी से तंग आकर ट्विटर पर सूर्य देव से ही सवाल कर दिया था। हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'सूरज देवता इंदौर में रहने लगे हो क्या ? शाम के 6 बजने आए है और आप आग बरसा रहे हो।
- बात साल 2001 की है जब पंजाब सरकार ने हरभजन सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन के बाद ''डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस'' का पद दिया था। इस पद के मिलने के साथ ही उन्हें 5 लाख रुपए की राशि भी दी गई थी। इस राशि को हरभजन ने खुशी के साथ स्वीकार किया था।
- वैसे तो हरभजन देखने में भोले और साफ दिल के हैं लेकिन कई बार वे गुस्से में अपना आपा खो देते हैं। बात साल 2008 की है जब आईपीएल के पहले सीजन में उन्होंने श्रीसंथ को मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए एक मैच के बाद चाटा मारा जिसके लिए आईपीएल कमिटी ने उन्हें उस साल आईपीएल के बाकी बचे मैचों से बैन कर दिया।
- हरभजन सिंह ने 29 अक्तूबर 2015 को एक्ट्रेस गीता बसरा से शादी की। अब वे एक बेटी के पिता बन गए हैं।
Published on:
03 Jul 2018 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
