
मध्यप्रदेश चुनाव 2023
वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 335262 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रमेश मेंदोला को 138794 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार एडवोकेट मोहन सिंह सेंगर को 67783 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 71011 वोटों से चुनाव हार गए थे।
विधानसभा चुनाव 2008 में इंदौर 2 विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रमेश मेंदोला को कुल 75333 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश सेठ दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 35396 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 39937 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे।
साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में इंदौर 2 विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश मेंदोला ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 133669 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार छोटू शुक्ला को 42652 वोट मिल पाए थे, और वह 91017 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
राजनीतिक इतिहास
विधानसभा चुनाव 2018 में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश सूबे में 114 सीटों पर जीतकर कांग्रेस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जबकि 230-सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में 109 सीटें ही आ पाई थीं।
बाद में कांग्रेस ने 121 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा था और कमलनाथ ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली थी. लेकिन फिर डेढ़ साल बाद ही राज्य में नया राजनीतिक तूफ़ान खड़ा हो गया, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक 22 विधायकों के साथ BJP में शामिल हो गए. इससे बहुमत BJP के पास पहुंच गया और शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री बन गए।
Updated on:
03 Dec 2023 03:48 pm
Published on:
30 Oct 2023 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
