20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ऐसा कानून बनाने के लिए मजबूर नहीं कर सकते’, याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने की टिप्पणी

mp news: हाईकोर्ट ने तेज धार वाले हथियारों के लाइसेंस की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि न्यायालय का फोरम सरकार पर दबाव बनाने के लिए नहीं है।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Akash Dewani

Apr 27, 2025

Indore bench of MP High Court rejected the petition seeking license for sharp edged weapons

license for sharp edged weapons: तेज धार वाले हथियार रखने का लाइसेंस जारी करवाने के लिए दायर याचिका मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने खारिज कर दी है। हाईकोर्ट की जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की खंडपीठ ने याचिका पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस न्यायालय के फोरम का उपयोग राज्य सरकार को तेज धार वाले हथियारों के निर्माण की नीति बनाने के लिए मजबूर करने नहीं किया जा सकता है। इसका उपयोग केवल बेईमान व्यक्तियों द्वारा किया जा सकता है।

इन्होने दायर की थी याचिका

दरअसल, विजयनगर निवासी सुभाष सिंह तोमर ने याचिका में मांग की थी कि सरकार शस्त्र अधिनियम में परिवर्तन कर तेज धार वाले हथियारों के निर्माण और बिक्री के लिए लाइसेंसिंग प्रक्रिया तैयार करे। किसी पर तेज धार वाले कृषि उपकरण और शल्य चिकित्सा उपकरण रखने के लिए एफआइआर दर्ज न हो, जब तक उनका उपयोग किसी अपराध में न हो। याचिका दायर करने वाले तोमर ने खुद कोर्ट में अपना पक्ष रखा।

यह भी पढ़े - अब हुआ बड़ा खुलासा…शादी से लौट रही चार आदिवासी बहनों से 7 आरोपियों ने बारी-बारी से किया था दुष्कर्म

तलवार के लाइसेंस के लिए भी याचिका

तोमर ने 2022 में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि उसने तलवार रखने के लिए लाइसेंस मांगा था, लेकिन जिला प्रशासन ने नहीं दिया। कोर्ट ने ये कहते हुए इनकार कर दिया था कि लाइसेंस नहीं देने पर उसकी अपील कर सकता है। इसमें कोई जनहित नहीं है और वो खुद वादी है।

कोर्ट ने आदेश में लिखा है कि कोर्ट ये समझ नहीं पा रही है कि याचिका के जरिए तेज धार वाले हथियारों के निर्माण और बिक्री को वैध बनाने की बात क्यों कही जा रही है। तेज धार वाले हथियारों के लिए लाइसेंसिंग प्रक्रिया क्यों बनाना चाहते हैं। कोर्ट ने इस बात को लेकर भी नाराजगी जताई कि न्यायालय के फोरम का इस्तेमाल सरकार से इस तरह के कानून बनवाने के लिए किया जा रहा है। कोर्ट ने ये कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि उसमें कोई दम नहीं है।