29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बीजेपी नेता की मौत, इस हाल में मिली लाश कि हर कोई हैरान

INDORE BJP LEADER DEATH इंदौर में एक बीजेपी नेता की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
INDORE BJP LEADER DEATH

INDORE BJP LEADER DEATH

INDORE BJP LEADER DEATH CASE Choral BJP leader Dilip Bundela death case - एमपी के इंदौर में एक बीजेपी नेता की मौत हो गई। बीजेपी नेता का शव लहूलुहान अवस्था में मिला। पुलिस ने उनकी हत्या की आशंका जताई है हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। बीजेपी नेता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस मामले की तफ्तीश में लग गई है।

बीजेपी नेता की लाश इंदौर के सिमरोल में चोरल के जंगल में मिली। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता अपनी गाय को ढूंढ़ने जंगल में घुस गए थे लेकिन लौटे नहीं। परिजनों ने पुलिस को उनकी गुमशुदगी की शिकायत की। बाद में जंगल में नदी किनारे बीजेपी नेता का शव मिला।

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : एमपी में बनेगा रेलवे का बड़ा बॉयपास, दिल्ली से सीधे धड़धड़ाती आएंगी ट्रेन

चोरल के बीजेपी नेता दिलीप बुंदेला की सुरतीपुरा के जंगल में खून से सनी लाश मिली। दो दिन पूर्व वे जंगल गए और इसके बाद लापता हो गए थे। दिलीप बुंदेला के भाई दिनेश ने सिमरोल पुलिस में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तलाश शुरु की तो जंगल में दिलीप बुंदेला का शव मिला। परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की।

यह भी पढ़ें : एमपी में बाइक सवारों को हवा में उछालते चली गई कार, 3 मौतों से पसरा मातम

दिलीप बुंदेला चोरल की पूर्व सरपंच के पति भी थे। सोमवार सुबह बीजेपी नेता का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। उनका शव घनी झाड़ियों में पत्तियों से ढका मिला। खून से लथपथ उनके शरीर पर कई घाव मिले। आशंका है कि किसी ने धारदार हथियार से उनका कत्ल किया। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि किसी जंगली जानवर ने दिलीप बुंदेला पर हमला किया।

सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि बीजेपी नेता दिलीप बुंदेला का शव सोमवार को जंगल में मिला। परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।