26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घायल को तड़पता देख कलेक्टर ने रुकवाई कार, पहुंचाया अस्पताल

एमपी में बस, ट्रक, टैंकर चालक सोमवार को हड़ताल पर हैं। प्रदेशभर में बसों के पहिए थमे हुए हैं जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। सभी ड्राइवर प्रदेश में नए हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे हैं। राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, गुना, शाजापुर आदि जगहों पर बसों का संचालन नहीं हो रहा है। पेट्रोल पंपों पर जबर्दस्त भीड़ है, कई जगहों पर पुलिस के साए में वितरण हो रहा है।

2 min read
Google source verification
raja.png

हड़ताल के बीच इंदौर में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने मानवीयता की मिसाल पेश की

एमपी में बस, ट्रक, टैंकर चालक सोमवार को हड़ताल पर हैं। प्रदेशभर में बसों के पहिए थमे हुए हैं जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। सभी ड्राइवर प्रदेश में नए हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे हैं। राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, गुना, शाजापुर आदि जगहों पर बसों का संचालन नहीं हो रहा है। पेट्रोल पंपों पर जबर्दस्त भीड़ है, कई जगहों पर पुलिस के साए में वितरण हो रहा है।

खरगोन में इंदौर, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य रूट की बसों का संचालन नहीं होने से यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। जिले से करीब 450 बसों का नियमित संचालन होता है। बस नहीं चलने से ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बसों की हड़ताल के चलते सीएम मोहन यादव की सभा में हितग्राहियों को स्कूल बसों और अन्य वाहनों से लाया गया।

यह भी पढ़ें: 1 जनवरी से बंद हो जाएंगी भोपाल की सभी सिटी बसें!

बसों की हड़ताल के बीच इंदौर में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने मानवीयता की मिसाल पेश की। रोड से गुजरते वक्त उन्हें एक घायल दिखाई दिया। उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत अपनी कार रुकवाई। बाद में वहां एक एंबुलेंस भी आ गई जिसे रुकवाकर कलेक्टर ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

यह घटना इंदौर के विजयनगर चौराहे की है। यहां एक वाहन चालक का एक्सीडेंट हो गया। वाहन चालक रोड पर पड़ा तड़पने लगा। एक्सीडेंट के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई लेकिन कोई भी उसकी सहायता के लिए आगे नहीं आया।

यह भी पढ़ें: इस बड़े स्कूल में पढ़ाई, खाना, रहना, यूनिफार्म सब मुफ्त

इसी बीच इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी वहां से गुजरे। लोगों की भीड़ और
रोड पर घायल को तड़पते देख उन्होंने तुरंत अपनी कार रुकवाई। घायल वाहन चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए उन्होंने अपनी कार में बैठा दिया।

इसी बीच वहां एक एंबुलैंस भी आ गई। कलेक्टर ने खुद हाथ देकर एंबुलैंस को रुकवाया और घायल को उसमें लिटाकर इलाज के अस्पताल पहुंचाया।
घटनास्थल पर कई पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने उन पुलिसकर्मियों को घायल का वाहन उनके घर तक पहुंचाने को कहा।

यह भी पढ़ें: एमपी में ढाई सौ करोड़ में बनेगा एयरपोर्ट जैसा रेलवे स्टेशन