Sonam Raghuvanshi: देशभर में चर्चिस इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। साथ ही हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनम और राज कुशवाहा की साथ की कई पुरानी तस्वीरें भी सामने आ रही है। एक ओर पुलिस जांच पड़ताल में अब तक जो बाते सामने आई हैं, उसके मुताबिक राज की पहचान सोनम रघुवंशी के प्रेमी के तौर पर की गई है। वहीं राज ने इंदौर क्राइम ब्रांच के अफसरों के सामने अपने और सोनम के बीच प्रेम संबंध की बात से इनकार कर दिया। इन्हीं दावों के बीच सोनम और राज की एक नई तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर राजा हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनम और राज कुशवाहा की साथ वाली एक नई तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में सोनम और राज एक साथ बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं। सोनम ने साड़ी पहना है और राज मौरून कुर्ते में उसके साथ खड़ा है। दोनों किसी मंदिर में है। उनके साथ एक शख्स और है लेकिन वो कौन है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड(Raja Raghuvanshi murder case) मामले के मुख्य आरोपी सोनम और राज कुशवाहा की साथ में सबसे पहले ये तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में राजा की हत्यारिन सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाहा(Raj Kushwaha) के साथ बहुत खुश नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, सोनम-राज की ये तस्वीर राजा की हत्या से पहले की है और संभवत: इंदौर में ही ली गई है।
11 मई : राजा की शादी सोनम से हुई।
20 मई को राजा पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर शिलांग रवाना हुआ।
23 मई : राजा व सोनम के लापता होने की बात सामने आई। दोनों के परिवार पुलिस की मदद से तलाश में जुटे रहे।
02 जून: शिलांग में 200 फीट गहरी खाई में राजा का शव मिला। विशेष तरह के हथियार डाओ से राजा की हत्या होने की बात सामने आई। बहू सोनम के लापता होने के बाद परिजन ने अपहरण की आशंका जताई।
7 जून: मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव ने अमित शाह को फोन कर मामले में सीबीआइ जांच की मांग की।
9 जून : सोनम ने फोन किया, राज कुशवाह, उसके दोस्त विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी गिरफ्तार।
Updated on:
16 Jun 2025 07:49 am
Published on:
15 Jun 2025 02:30 pm