
सीएम की नाराजगी के बाद हुआ निलंबित
इंदौर. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की नाराजगी के 24 घंटे बाद क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी धनेन्द्र सिंह भदौरिया Indore crime branch TI Dhanendra Singh Bhadauria को वसूली और अभद्र व्यवहार की शिकायतों के आधार पर निलंबित suspend कर दिया गया। पदस्थापना के बाद से विवादों में रहे भदौरिया को 30 जून को लाइन अटैच किया गया था, लेकिन अफसरों के मौखिक आदेश पर वे फिर क्राइम ब्रांच के टीआइ Indore crime branch TI बन गए थे। इस दौरान उन्होंने बिना अफसरों को जानकारी दिए कई केस भी दर्ज किए थे।
इंदौर सांसद शंकर लालवानी का परिवार भी भदौरिया से परेशान होने वालों की सूची में शामिल है। सांसद के ससुराल पक्ष से जुड़े गोविंद चावला और उनके साथियों को जमीन विवाद में बुलाकर धमकाया जा रहा था। एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर ने रविवार को भदौरिया को निलंबित करने का आदेश जारी किया और तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेज दिया। भदौरिया दतिया से ट्रांसफर होकर इंदौर आए थे। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनकी नजदीकी के दावे किए जाते रहे हैं। डीजीपी के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने भदौरिया की शिकायत को लेकर नाराजगी जताई थी।
ये विवाद आए सामने
1. आपत्तिजनक बातें कहीं: फर्जी कॉल सेंटर से अमरीकी नागरिकों को शिकार बनाने वाले आरोपी करण भट्ट से जुड़े मामले में टीआइ भदौरिया पर अफसरों के लिए आपत्तिजनक बातें करने का आरोप है।
2. फिर बन गए टीआइ: 30 जून को एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर ने लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया था। 20 दिन बाद कमिश्नर के मौखिक आदेश पर वे फिर से थाना प्रभारी बन गए।
3. दौलत पटेल को जेल भेजन की दी धमकी: पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, भदौरिया जमीन विवाद में खजराना के दौलत पटेल को भी धमका रहे थे और उन्हें जेल भेजने का कह रहे थे।
4. 40 करोड़ की धोखाधड़ी के केस दर्ज किए: 30 जून को खरगोन के किसानों के साथ करीब 40 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में गुजरात के कारोबारियों पर केस दर्ज हुआ था।
5. अवैध कब्जे को लेकर केस: बांगड़दा इलाके की करीब 500 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में एक परिवार के कई लोगों पर केस किया। शिकायतें अफसरों तक पहुंची, लेकिन वे मौन रहे।
6. प्रॉपर्टी विवाद में पार्टनरों पर एफआइआर: बर्तन बाजार की करीब 40 करोड़ की जमीन को लेकर पार्टनरों में चल रहे विवाद में भी केस दर्ज कर लिया, इसकी जानकारी अफसरों को नहीं थी।
7. व्यापारियों को थाने में बैठाकर धमकाया!: कई अन्य मामलों को निपटाने के लिए व्यापारी वर्ग से जुड़े लोगों को थाने में बैठाकर धमकाने की शिकायतें आईं, लेकिन ऊपरी पहुंच के कारण अफसर चुप रहे।
8. उद्योगपति को धमकाया: फरवरी 2022 को उद्योगपति जंबू भंडारी को भदौरिया ने एक मामले में बयान के लिए बुलाया। भंडारी का आरोप है कि उनसे अभद्रता की गई। कहा कि तुम्हारा बुढ़ापा खराब कर दूंगा।
Published on:
10 Oct 2022 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
