
फर्जी लेफ्टिनेंट के साथ जान गंवाने वाले रोशन पासवान की भी वर्दी घर से मिली,फर्जी लेफ्टिनेंट के साथ जान गंवाने वाले रोशन पासवान की भी वर्दी घर से मिली,फर्जी लेफ्टिनेंट के साथ जान गंवाने वाले रोशन पासवान की भी वर्दी घर से मिली,फर्जी लेफ्टिनेंट के साथ जान गंवाने वाले रोशन पासवान की भी वर्दी घर से मिली,फर्जी लेफ्टिनेंट के साथ जान गंवाने वाले रोशन पासवान की भी वर्दी घर से मिली
इंदौर. सडक़ हादसे में जान गंवाने वाले आर्मी के सफाईकर्मी के घर से रोशन का नाम लिखी सेना की वर्दी भी मिली है। रोशन की भी इस हादसे में मौत हो चुकी है। इसी के बाद संभावना है कि उसे भी अपनी तरफ फर्जी अफसर बनाकर जयप्रकाश गड़बड़ी कर रहा था।
तेजाजी नगर पुलिस ने फर्जी लेफ्टिनेंट जयप्रकाश झा के खिलाफ धोखाधड़ी व लापरवाही का केस दर्ज किया है। पुलिस ने जब जयप्रकाश की जांच की तो कई अहम चीजे हाथ लगी। उसके घर से जबलपुर के योगेश दुबे नामक छात्र की मार्कशीट मिली है। कॉर्मस छात्र दुबे की मार्कशीट पुलिस ने जब्त की। उससे संपर्क पुलिस कर रही है। उससे पता चलेगा कि वह जयप्रकाश के संपर्क में कैसे आया। उसे कौनसी नौकरी की बात जयप्रकाश ने कही थी। इससे जयप्रकाश के गिरोह की जानकारी भी सामने आ सकती है। पुलिस को उसके घर से खुद की तीन वर्दी के अलावा रोशन पासवान का नाम लिखी भी एक वर्दी मिली है। रोशन वही युवक है जिसकी सडक़ हादसे में जयप्रकाश के साथ मौत हो चुकी है। रोशन के परिवार ने बताया था कि घटना के 10 दिन पहले ही वह इंदौर आया था। ऐसे में उसके नाम की वर्दी मिलने से ये बात साफ है कि उसे भी फर्जी रुप से सेना में नौकरी का झांसा जयप्रकाश ने दिया। पुलिस को उसके घर से जिस यश मिश्रा की कार मिली थी वह भी बिहार का है। उसकी तलाश में पुलिस टीम जाएगी। जयप्रकाश के पड़ोसियों से भी पुलिस मामले में जानकारी लेंगी।
डरकर वापस लौट आया
पुलिस सूत्रों के अनुसार जयप्रकाश ने खुद को अफसर बताकर शादी की थी। उसका ससुराल भी बिहार में है। सेना में अफसर होने के कारण ससुराल वालो ने शादी में काफी पैसा भी खर्च किया। ससुराल वाले उससे बार-बार पूछते थे कि वर्दी पहनकर क्यों ऑफिस नहीं जाते हो। इस पर वह बहाने बनाने लगता। घर पर ही या कही और जाते समय ही वर्दी पहनता था। शंका होने के बाद पत्नी व परिवार ने उससे बार-बार पूछना शुरु किया तो फर्जी संस्पेशन आर्डर बनाकर उन्हें दिखाया।
सूत्रों की माने तो बिहार के लिए जयप्रकाश निकला था। उसे रास्ते में पता चला कि ससुराल वाले उससे विवाद करेंगे। इसी कारण डरकर वह रास्ते से ही वापस पलट गया। इसी हड़बड़ी में वह गाड़ी भी ठीक से नहीं चला रहा था। हड़बड़ी के चलते ही उसकी कार दूसरी कार से टकरा गई थी। हादसे में घायल जयप्रकाश की पत्नी अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। उससे भी जयप्रकाश की करतूतो को लेकर कई अहम खुलासे होंगे।
Published on:
04 Nov 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
