
मध्यप्रदेश के इंदौर में पार्टी के दौरान हंगामा हो गया।कांच फूटने से गुस्साए लोगों ने लड़कों की जमकर पिटाई कर दी।इसी दौरान दो लड़कों को कमरे में बंद कर दिया गया।पिस्तौल देखकर घबराए एक लड़के ने होटल के फर्स्ट फ्लोर से छलांग लगा दी।जिससे उसका पैर टूट गया।पुलिस ने होटल मैनेजर सहित स्टाफ पर मामला दर्ज कर लिया है।
मामला इंदौर के सैफरॉन होटल का है। जहां कुणाल नाम के लड़के का जन्मदिन था।होटल में चार दोस्त इकट्ठा हुए थे। वहीं बर्थ डे सेलिब्रेशन चल रहा था। उसी दौरान कांच टूट गया।दोस्त नुकसान भरने को भी तैयार थे लेकिन दो दोस्त तब तक जा चुके थे। इसी का फायदा उठाकर होटल स्टाफ ने कुणाल और सुमित को लाठी,डंडे,बेल्ट,सब्बल से मारा।फिर अचानक पिस्तल अड़ा दी।जिससे दोनों दोस्त घबरा गए।इसके बाद घबराकर सुमित ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसका पैर टूट गया। सुमित को इलाज के लिए अरबिंदो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सुमित और कुणाल से मारपीट के बाद होटल स्टाफ एफआईआर कराने की तैयारी में था। लेकिन सुमित के छलांग लगाने के बाद उनके प्लान में पानी फिर गया। बगल की बिल्डिंग के गार्ड ने सुमित को घायल देखा तो होटल मैनेजमेंट को जानकारी दी। होटल मैनेजमेंट ने दोनों दोस्तों के घर वालों से कहा कि सुमित ने शराब के नशे में छलांग लगाई है। पुलिस ने आरोपी दीपक, जैकेश, शिवम, गगन ठाकुर और निखिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Updated on:
09 Mar 2024 08:23 pm
Published on:
09 Mar 2024 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
