9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेट कॉलिंग कर देता गालिया, घर से निकलने पर करने लगता पीछा, मोहल्ले में बांट दिए फोटो

वी केयर फॉर यू ने किया गिरफ्तार, हैदराबाद की कंपनी में है इंजीनियर

2 min read
Google source verification

इंदौर. दोस्ती टूटने के बाद युवती का पीछा कर परेशान किया जाने लगा। इंटरनेट कॉलिंग पर नंबर बदलकर फोन करता। फोन नहीं उठाने पर परिचितो को कॉल कर जानकारी मांगता। हॉस्टल के नंबर पर भी फोन कर युवती को वह गालियां देता रहता। परेशान युवती की शिकायत पर पुलिस ने मिलने के बहाने बुलाकर उसे पकड़ा।

पलासिया इलाके में रहने वाली युवती ने वी केयर फॉर यू में शिकायत की थी। कुछ साल पहले उसकी पहचान अंशुमन शिव (26) निवासी बालाघाट से हुई। उसने बीई किया है और हैदराबाद की कंपनी एयरकॉन इंजीनियरिंग में इंजीनियर है। दोनो की फोन पर बात होती थी। बाद में किन्हीं कारणो से उनकी दोस्ती टूट गई। इसके बाद भी बात करने के लिए अंशुमन दबाव बनाने लगा। युवती ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया तो इंटरनेट कॉलिग के जरिए अलग-अलग नंबर से फोन करता। मैसेज पर उसे गालिया लिखकर भेजता। युवती का घर से निकलने पर पीछा भी करता। जब युवती फोन नहीं उठाती तो उसके परिचितो को फोन कर उसकी जानकारी मांगता और चरित्र को लेकर गलत बातें करता। इतना ही नहीं हॉस्टल के नंबर पर भी फोन कर वह गाली गलौज करता। वर्ष 2014 से वह युवती को मानसिक रुप से परेशान कर रहा था। वह युवती को धमकी देता कि बात नहीं करने पर कॅरियर बर्बाद कर देगा। पुलिस ने युवती के जरिए मिलने के बहाने उसे बुलाकर पकड़ा। कार्रवाई के लिए उसे पलासिया थाने भेजा गया।

फोटो एडिट कर मोहल्ले में बांट दिए

बाणगंगा इलाके में रहने वाली युवती की पहचान फेसबुक से नितिन पिंगोलिया निवासी परदेशीपुरा से हुई। उसकी हरकत से परेशान होकर युवती ने बात करना बंद कर दिया तो घर से निकलने पर नितिन उसका पीछा करता। वह शादी के लिए दबाव बना रहा था। युवती ने जब उससे बात करने से इनकार कर दिया तो उसके फोटो को एडिट कर नितिन ने मोहल्ले में बांट दिया। इसके साथ गलत बातें भी लिखी। नितिन को वी केयर फॉर यू ने गिरफ्तार किया। वह भंवरकुआं इलाके में एक हॉस्टल में कुक है। उसे कार्रवाई के लिए बाणगंगा पुलिस को सौंपा गया।