30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore Crime : गर्लफ्रेंड के लिए 5 लाख की लूट को दिया अंजाम, ये फिल्मी स्टोरी सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

Indore Crime: परिचित के साथ गर्लफ्रेंड से मिलने का बहाना बनाकर इंदौर आया, साथियों को लोकेशन देकर करवा दी 5 लाख की लूट

2 min read
Google source verification
Indore Crim

Indore Crim

Indore Crime: पेट्रोल पंप पर 5 लाख की लूट में फरार बाइक सवार बदमाश और वारदात के मास्टरमाइंड को क्राइम ब्रांच, थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ा है। बदमाश से चौंकाने वाली बात पता चली है। वह अपने परिचित के साथ गर्लफ्रेंड से मिलने का बहाना बनाकर देवास से इंदौर कार से आ गया। फिर उनकी फोन पर हो रही पैसों की लेन-देन की चर्चा सुनता रहा। aपरिचित ने जिस व्यक्ति को लाखों रुपए दिए थे, उसके पीछे अपने साथियों को लगा दिया। इसके बाद साथियों ने लूट कर दी।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक 28 फरवरी की शाम आनंद पेट्रोल पंप पर फरियादी सुनील (50) पिता पूनमचंद शर्मा निवासी लिंबोदी के साथ हुई लूट में फरार आरोपी धीरज उर्फ चिंटू (24) पिता चंद्रप्रकाश बागवान निवासी कबीरपुर हाटपीपल्या (देवास), अमीन (23) पिता जाकिर शेख निवासी शेरवानी चौक हाटपीपल्या (देवास), अजय (24) पिता मुरलीधर चौहान निवासी ग्राम खजुरिया हाटपीपल्या (देवास) को गिरफ्तार किया है।

जांच में पता चला कि सुनील शर्मा अपने सेठ दीपक सिंह निवासी हाटपीपल्या के साथ प्राॅपर्टी ब्रोकर का काम करता है। दीपक ने सुनील को 5 लाख रुपए नौलखा चौराहे पर महेंद्र को देने के लिए दिए थे। फरियादी ने रुपए अपने दोपहिया वाहन की डिक्की में रख दिए। रास्ते में वह पंप पर पेट्रोल डलवाने रुक गया। डिक्की खोलते ही बाइक सवार आरोपी अमीन, अजय आए और नकदी से भरा बैग लूट कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि लूट का मास्टरमाइंड धीरज उर्फ चिंटू है। वारदात वाले दिन उसने परिचित दीपक से कहा था कि इंदौर में गर्लफ्रेंड से मिलने जाना है। वह हाटपीपल्या से उनके साथ कार में बैठकर आ गया। दीपक को पैसा दोपहर में पहुंचाना था। वह फोन पर बात कर रहे थे तभी चिंटू ने अपने साथी अमीन, अजय को इसकी जानकारी दे दी। दोनों बाइक से शहर में आए। आरोपियों से 2.47 लाख बरामद किए हैं। बैंक खाते में पैसा मिला है जिसे फ्रीज कराया है। देवास पुलिस से संपर्क कर आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगा रहे हैं।

वारदात से पहले फरियादी जिस रास्ते से होकर पेट्रोल पंप पहुंचे वहां के फुटेज भी पुलिस ने जांच में शामिल किए हैं। पता चला कि बिना नंबर की बाइक से आरोपी देर तक पीछा कर रहे थे। वारदात कर दोनों बाइक से देवास भाग गए थे। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि उसने गर्लफ्रेंड से मिलने और शौक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम दिया है।