एएसपी टै्रफिक पंकज श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। शुक्रवार शाम उज्जैन से स्थानांतरित होकर इंदौर में आमद के बाद डीआईजी के निर्देश पर श्रीवास्तव ने टै्रफक की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने बताया कि शहर में फिलहाल 9 चौराहों पर ही आरएलवीडी कैमरे शुरू हो सके हैं, शेष छह चौराहों पर नगर निगम द्वारा अभी रोड मार्किंग न होने से ई-चालान की शुरुआत अभी तक नहीं हो सकी है। कल निगम अफसरों से हुई चर्चा के बाद सोमवार को रेडिसन चौराहा से रोड मर्किंग की शुरुआत होगी।