2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोड मार्किंग के बाद 6 चौराहों पर शुरू होंगे ई-चालान

रोड मार्किंग होते ही शहर में आरएलवीडी कैमरों वाले शेष 6 चौराहों पर भी अब ई-चालान की तैयारी की जा रही है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abha Sen

Jul 05, 2015

traffic

traffic

इंदौर। शहर में आरएलवीडी कैमरों वाले शेष छह चौराहों पर भी अब ई-चालान की तैयारी की जा रही है। रविवार से इन चौराहों पर निगम के सहयोग से रोड मार्किंग शुरू की गई। रोड मार्किंग होते ही यहां भी नियम तोडऩे वालों का ई-चालान बनना शुरू हो जाएंगे।

एएसपी टै्रफिक पंकज श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। शुक्रवार शाम उज्जैन से स्थानांतरित होकर इंदौर में आमद के बाद डीआईजी के निर्देश पर श्रीवास्तव ने टै्रफक की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने बताया कि शहर में फिलहाल 9 चौराहों पर ही आरएलवीडी कैमरे शुरू हो सके हैं, शेष छह चौराहों पर नगर निगम द्वारा अभी रोड मार्किंग न होने से ई-चालान की शुरुआत अभी तक नहीं हो सकी है। कल निगम अफसरों से हुई चर्चा के बाद सोमवार को रेडिसन चौराहा से रोड मर्किंग की शुरुआत होगी।

तकनीकी सुधार की जरूरत
रेडिसन चौराहा पर तकनीकी सुधार की जरूरत है। यहां अकसर ही एक्सीडेंट होते रहते हैं। रोड मार्किंग होते ही आरएलवीडी कैमरों से नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों के ई-चालान बनना शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा पहले चरण में 15 चौराहों पर आरएलवीडी कैमरों के बाद अगले चरण में उन शेष 13 चौराहों पर भी कैमरे लगना हैं जहां टै्रफिक सिग्नल लगे हैं। इसके पूर्व पंकज श्रीवास्तव को डीआईजी संतोष सिंह ने निर्देश दिए कि इंदौर की टै्रफिक व्यवस्था को एक चुनौती के रूप में लेकर आवश्यक सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

ये भी पढ़ें

image