इंदौर. पीएमटी फर्जीवाड़े के प्रमुख आरोपी डॉ. जगदीश सगर से ईडी फिर पूछताछ करेगी। ईडी ने समन जारी किया है। ईडी पहले भी तीन बार समन जारी कर चुकी है, लेकिन जेल प्रशासन उसे ईडी के दफ्तर में हाजिर नहीं कर रहा है।
इसके चलते ईडी ने इस बार डीआईजी भोपाल रमणसिंह सिकरवार को भी पत्र लिखा है। दो साल पहले सगर को गिरफ्तार कर पीएमटी फर्जीवाड़े का इंदौर क्राइम ब्रांच ने सबसे पहले खुलासा किया था। इसके बाद ईडी ने पुलिस और एसटीएफ की दस एफआईआर को आधार बनाकर 40 लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। कुछ माह पहले ईडी ने सगर की 10 करोड़ से अधिक की 14 प्रॉपर्टी अटैच कर दी थी। अब ईडी को कुछ और संपत्तियों का पता चला है।