
इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान टीम इंडिया के लिये सिलेक्ट, पांच सीरीज के टेस्ट खेलने जाएंगे इंग्लैंड
इंदौर। मध्य प्रदेश की रणजी टीम के स्टार, तेज गेंदबाज इंदौर के आवेश खान का चयन भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने के लिए किया गया है। जून में होने वाली इस सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड के लिये रवाना होगी। इस बार चार स्टैंड बाई खिलाड़ी भी टीम के साथ जोड़े गए हैं, इन्हीं में से एक आवेश खान भी हैं।
स्टेंडबाय खिलाड़ी के तौर पर जा रहे आवेश खान
बता दें कि, जिन चार खिलाड़ियों को स्टेंडबाय के तौर पर भारत की और से टी-20 के सदस्य के तौर पर ले जाया जा रहा है। उनमें बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन एक मात्र बल्लेबाज हैं। उनके अलावा इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान है, प्रसिद्ध कृष्णा और अरजान नागवासवाला के रूप में तीन तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है।
IPL में मचाई थी धूम
आवेश ने आइपीएल-2021 में उम्दा प्रदर्शन किया था, वहां उन्होंने आठ मैचों में 14 विकेट चटकाए थे। आवेश खान ने कहा है कि में उनके प्रदर्शन ने उन्हें बहुत आत्मविश्वास प्रदान किया है। इसी के चलते अब उन्हें भारतीय टीम के साथ खेलने का अवसर मिला है।
Published on:
08 May 2021 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
