9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिट एंड रन केस: बेकाबू कार से टक्कर, दंपति समेत आधा दर्जन घायल, कई गंभीर

Indore Hit and Run Case: कार (एमपी 09 जेडबी 3455) ने पहले बाइक सवार दंपती को टक्कर मारकर उड़ा दिया। इसके बाद रॉन्ग साइड में घुसकर कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। चालक ने इसके बाद भी कार नहीं रोकी।

2 min read
Google source verification
Indore Hit and Run Case

Indore Hit and Run Case

Indore Hit and Run Case: सूड़िया थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। कार (एमपी 09 जेडबी 3455) ने पहले बाइक सवार दंपती को टक्कर मारकर उड़ा दिया। इसके बाद रॉन्ग साइड में घुसकर कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। चालक ने इसके बाद भी कार नहीं रोकी। आगे जाकर उसने एक कॉलोनी में दुर्घटनाग्रस्त कार को खड़ा किया और भाग निकला। आक्रोशित लोगों ने घटना की सूचना थाने पर दी इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।

यहां पढ़ें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक तलवाली चांदा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार कमल यादव, उनकी पत्नी रीना यादव और बेटे पवन यादव को टक्कर मार कर घायल कर दिया। लापरवाह चालक ने इसके बाद भी कार नहीं रोकी। वह कार को भगाते हुए रॉन्ग साइड में ले गया। यहां रोड के टर्न पर खड़े अंकित, प्रिंस, सुनील सहित कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया।

कई की हालत गंभीर

मदद करने के बजाय चालक कार को दौड़ाते हुए पंचवटी कॉलोनी में घुस गया। यहां चालक कार को लावारिस अवस्था में छोड़कर भाग निकला। कार का अगला और दरवाजे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। बताया जा रहा अंकित व अन्य की हालत गंभीर है। उनका उपचार निजी अस्पताल में जारी है। वही बाइक सवार दंपती का भी उपचार जारी है। सुनील ने घटना की जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि साथी रंगपंचमी पर उनसे मिलने आए थे। वहां से वह विजयनगर में रहने वाले दोस्त के पास जाने वाले थे। इस बीच कार ने उन्हें टक्कर मार दी। अब पुलिस लापरवाह कार चालक की तलाश में है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के नए शहर जिलाध्यक्ष के लिए नेताओं की लगी दौड़ शुरू, लॉबिंग शुरू

ये भी पढ़ें: कोर्ट ने पूछा कि ऐसा हल बताओ, डॉग बाइट कैसे रोकें? क्या आपके पास है जवाब…?