
इंदौर. इंदौर के सुदामा नगर में 3 मई की रात सुसाइड करने वाली इंदू तिवारी के खुदकुशी के मामले में पुलिस ने उसके पति सहित चार ससुरालवालों को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही पति गौरव ने पत्नी इंदू की चिता को मुखाग्नि दी उसके बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इंदू की मौत के बाद उसके मायके पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं 4 साल के मासूम बेटे ने बताया था कि पापा ने कैसे मम्मी को मारा था।
मायके वालों ने किया था शव रखकर प्रदर्शन
इंदू की मौत की खबर सुनने के बाद यूपी के इटावा से इंदौर पहुंचे उसके परिजन ने पति गौरव व ससुराल वालों पर दहेज के लिए इंदू को प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए शव रखकर चक्काजाम किया था। मायके वालों ने बताया था कि गौरव ने नई कंपनी शुरु की थी जिसके कारण लगातार पैसों की मांग की जा रही थी। दहेज भी मांगा जा रहा था। उसे मायके वालों से बात नहीं करने दी जाती थी। हालांकि बाद में पुलिस की समझाइश के बाद इंदु के शव का अंतिम संस्कार हुआ था।
मुखाग्नि देते ही पति गिरफ्तार
पति गौरव ने जैसे ही इंदू को मुखाग्नि दी उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गौरव के साथ उसके पिता हरीश, चाचा प्रदीप और बुआ के लड़के निक्की को गिरफ्तार कर लिया है। इनके अलावा इंदु की सास प्रभा, ननद चिंकी, टीना सहित चाची सास को भी पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी बनाया है हालांकि अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है।
रातभर मां को यादकर रोता रहा मासूम बेटा
मां इंदु की याद में उसका 4 साल का बेटा अद्विक रातभर रोता रहा । वह मां को बार-बार याद करता रहा। बमुश्किल इंदु के मायके वालों ने उसे संभाला | अद्विक अभी भी कह रहा है कि उसकी मां को मारा गया है। वह बता रहा है कि घटना वाली रात कैसे उसकी मां के हाथ पकड़े और कैसे गला दबाया गया।
देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी
Published on:
06 May 2023 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
