3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्माष्टमी : आरएसएस ने कृष्ण को सुनाई बांसुरी की स्वर लहरियां

शहर में शनिवार को जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए शहरभर के कृष्ण मंदिरों को सजाया गया है। 

2 min read
Google source verification

image

Indore Online

Sep 05, 2015

rss

rss

इंदौर. जन्माष्टमी पर नटखट नंदकिशोर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने बांसुरी की स्वर लहरियां सुनाई। मीरा रचना के आधार पर ये स्वर लहरिया सुनाने संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में घोष दल के साथ शहर के प्राचीन गोपाल मंदिर पहुंचे और घोष वादन की प्रस्तुति दी।

इसमें बंशी, तूर्य (ट्रंप पेड), नागांक (सेक्सोफोन) और स्वरद (क्लेरनेट) की विशेष प्रस्तुति हुई। साल में आज के दिन संघ की ये विशेष प्रस्तुति होती है जिसे संघ की सायं भाग शाखा के स्वयंसेवकों ने अंजाम दिया। घोष दल ने गोपाल मंदिर में देर तक मीरा रचना पर आधारित घोष की प्रस्तुति दी। इसके बाद राजबाड़ा, गोपाल मंदिर, कृष्णपुरा, हेमिल्टन रोड, इमली बाजार, पत्तलवाली गली आदि क्षेत्र से घोष दल ने कदमताल के साथ पथ संचलन भी निकाला। संघ के विभाग प्रचार प्रमुख सागर चौकसे के मुताबिक संघ के रामबाग स्थित स्थानीय मुख्यालय पर संचलन का समापन हुआ।

जन्माष्टमी के लिए शहरभर के कृष्ण मंदिरों को सजाया गया है। देर रात जन्मोत्सव आरती के बाद पंजेरी और माखन-मिश्री का प्रसाद बांटा जाएगा। गोपाल मंदिर, यशोदा मंदिर, इस्कॉन मंदिर, अन्नपूर्णा, मालवीय भारती, मंदिर, गोवर्धन मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष अनुष्ठान और आयोजन होंगे। शहर में मटकी फोड़ सहित कई आयोजन होंगे। वर्षों बाद स्मार्त और वैष्णव संप्रदाय एक ही दिन जन्माष्टमी मनाएंगे। संस्था सृजन के अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल ने बताया, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मटकी फोड़ स्पर्धा के विजेता को 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। स्पर्धा शाम छह बजे से शुरू होगा। रात 12 बजे जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

> श्री साईं बाबा मंदिर समाजवादी इंदिरा नगर में भजन-कीर्तन के साथ रात 12 बजे जन्म आरती होगी।
> मूसाखेड़ी क्षेत्र में चौधरी पार्क से शाम 4 बजे शोभायात्रा निकलकर डेली कॉलेज मंदिर पहुंचेगी।
> बिचौली मर्दाना स्थित वैष्णव धाम मंदिर में झूलोत्सव, विशेष शृंगार एवं नृत्य नाटिका के साथ महाआरती।
> हवा बंगला ऋषि पैलेस स्थित हनुमान मंदिर चौराहे पर दही हांडी फोड़ स्पर्धा होगी।
> आर्ट ऑफ लिविंग का शाम 7 बजे कॉरपोरेट हाउस पर कार्यक्रम।
> चिन्मय मिशन का स्कीम 78 माताश्रय सभागृह में कृष्ण लीलाओं पर नृत्य नाटिका का आयोजन शाम 4.30 बजे।

ये भी पढ़ें

image