1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में इंदौर के इस पिकनिक स्पॉट पर आती है सबसे ज्यादा भीड़, अभी से पहुंचने लगे लोग

पुराने साल को विदाई देने के साथ नए साल के स्वागत में यहां देशी, विदेशी सैलानियों का जमावड़ा शुरू हो गया है ...

2 min read
Google source verification
mandav

धार. जिले का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मांडू इन दिनों अपनी सजवाट में लग गया है। पुराने साल को विदाई देने के साथ नए साल के स्वागत में यहां देशी, विदेशी सैलानियों का जमावड़ा शुरू हो गया है। मांडू में छोटी, बड़ी मिलाकर लगभग एक दर्जन होटलें हैं, जो लगभग बुक हो चुकी हैं।

बता दें कि हर साल नए साल के स्वागत के लिए यहां बड़ी संख्या में सैलानी उमड़ते हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं का अभाव विदेशी सैलानियों को यहां से दूर ले जा रहा है, लेकिन स्थानीय पर्यटक २९ दिसंबर से ही यहां डेरा जमा लेते हैं।

मांडू में सप्ताहांत में पर्यटकों की भीड़ रहती है, जो शुक्रवार से ही शुरू हो जाती है। इस वर्ष २४ दिसंबर को रविवार होने और ३१ दिसंबर फिर से रविवार होने के कारण २२ दिसंबर से शुरू हुआ लोगों का जमावड़ा नए साल की २ तारीख तक बताया जा रहा है। नए साल से पूर्व स्थानीय होटल संचालकों में भारी उत्साह है।

स्वादिष्ट व्यंजन परोसने की तैयारी
शिवानी रिसोर्ट के संचालक आतेंद्र जायसवाल का कहना है कि नए साल के स्वागत में उनके रिसोर्ट में कोई खास आयोजन तो नहीं, लेकिन सैलानियों के लिए मालवा के स्वादिष्ट व्यंजन परोसने की तैयारी कर रखी है। इधर, फन एंड फूड के संचालक राकेश डोड ने बताया कि उनका होटल पूरी तरह से पारिवारिक परिवेश से है। डोड के अनुसार नए साल के स्वागत में बच्चों के मनोरंजन के अलावा रूफ व गार्डन डिनर का भी इंतजाम किया जा रहा है। इसके अलावा डीजे का भी इंतजाम रहेगा। मांडू की बड़ी होटल के रूप में जहाज महल है, जहां हर साल की तरह इस वर्ष ऑर्केस्ट्रा तो नहीं होगा, लेकिन होटल में ठहरने पर्यटकों के लिए डीजे का इंतजाम जरूर किया गया है। होटल संचालक कुलदीप बुंदेला ने बताया कि होटल परिसर में दो डीजे होंगे। दोनों डीजे अलग-अलग कोनों पर होंगे, जिससे होटल में ठहरने वले परिवारों को
परेशानी न हो।