7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिन शुरु हो रही इंदौर मेट्रो! पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, बड़े आयोजन की तैयारी

Indore Metro : 20 मई 2025 से इंदौर मेट्रो सेवा का संचालन शुरू हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इंदौर में कैबिनेट बैठक वाले दिन बड़ा आयोजन करने की तैयारी।

less than 1 minute read
Google source verification
Indore Metro

Indore Metro :मध्य प्रदेश की पहली मेट्रो ट्रेन के संचालन का काउंटडाउन शुरु हो गया है। इंदौर के गांधी नगर से करीब 5.8 किलोमीटर तक मेट्रो का संचालन अगले सप्ताह होने की संभावना है। प्रदेश की पहली मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि, पीएम दिल्ली से वर्चुअली हरी झंडी दिखा सकते हैं।

मेट्रो ट्रेन के संचालन की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। 5.8 कि.मी हिस्से का सितंबर 2023 में ट्रॉयल हो चुका है। हाल ही में मंत्री और वरिष्ठ अफसर भी मेट्रो का सफर कर चुके हैं। पिछले महीने मेट्रो के संचालन की तैयारी थी, लेकिन पहलगाम हमले के कारण मामला टल गया। सरकार चाहती है कि, प्रदेश की पहली मेट्रो ट्रेन के संचालन को हरी झंडी प्रधानमंत्री दिखाएं।

यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana : खाते पर रखें नजर, 24वीं किस्त के 1250 रुपए का मैसेज आने वाला है

बड़े आयोजन की तैयारी

संभावना है कि, वे 20 मई को ऑनलाइन ये सौगात दे सकते हैं। इसी दौरान प्रदेश की कैबिनेट बैठक इंदौर में होनी है। ऐसे में उस समय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्री इंदौर में ही रहेंगे। सभी की उपस्थिति में बड़ा आयोजन कर प्रधानमंत्री की वर्चुअल उपस्थति की तैयारी की जा रही है। हालांकि, इस बारे में आ​धिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है।