
Indore Metro: मध्यप्रदेश के इंदौर के शहरवासियों को नए साल में मेट्रो में सफर की सुविधा मिल जाएगी। इंदौर में जनवरी के महीने के अंत तक मेट्रो के कमर्शियल रन की शुरुआत हो जाएगी। सबसे पहले सुपर कॉरिडोर पर 5.9 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ही मेट्रो चलाई जाएगी और संभावना है कि 5-6 कोच के साथ मेट्रोका यहां पर संचालन होगा। मेट्रो चलाने की टाइमिंग क्या होगी इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है और कहा जा रहा है कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए मेट्रो चलाने की टाइमिंग तय होगी।
ऐसी संभावना है कि मेट्रो रेल प्रबंधन शुरूआत में गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक के मेट्रो सफर के लिए यात्रियों से 10 रूपए किराया वसूल सकता है। हालांकि कुछ समय तक फ्री मेट्रो सफर की सुविधा भी शहरवासियों को मिलने की बात सामने आ रही है। इसी बीच शनिवार को गांधीनगर के डिपो पर वड़ोदरा से मेट्रो का 11वां कोच सेट भी पहुंच चुका है। मेट्रो के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने इस कोच सेट का अवलोकन किया।
यह भी पढ़ें- 38 सेकेंड के VIDEO में देखिए टाइगर की ताकत
बताया जा रहा है कि जनवरी के अंत में मेट्रो का कमर्शियल रन शुरु होने के बाद जुलाई 2025 तक गांधीनगर डिपो से रेडिसन चौराहे तक मेट्रो का संचालन करने की योजना है और अगर ऐसा हुआ तो अगले सात महीने में इंदौर शहर में मेट्रो सुपर कॉरिडोर से रेडिसन चौराहे तक चलने लगेगी।
Updated on:
29 Dec 2024 07:42 pm
Published on:
29 Dec 2024 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
