18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा की डेडबॉडी के पास मिला ‘धारदार हथियार’, पड़े मिले टूटे मोबाइल के हिस्से

Indore Missing Couple: अर्पित ने बताया, भाई राजा के शरीर पर चेहरे के अलावा कई खरोंच तक नहीं थी। गैंग ने लूटपाट की नीयत से हमला किया होगा।

2 min read
Google source verification
(सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो )

(सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो )

MP News: शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी का शव मिलने पर परिजन ने लूटपाट कर हत्या की आशंका जताई है। बहू को सर्चिंग अभियान चलाकर सकुशल तलाशने की मांग की है। परिजन ने कहा, शिलांग सहित अन्य टूरिस्ट प्लेस पर नवदंपती को टारगेट कर लूटपाट, अपहरण जैसी वारदात करने वाली गैंग सक्रिय है। वहां की सरकार, पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए। सोमवार को शहर के कारोबारी राजा रघुवंशी (30) का डिकंपोज शव डबल डेकर टूरिस्ट प्लेस की 200 फीट गहरी खाई में मिला था। पुलिस ने अज्ञात पर हत्या की धारा में केस दर्ज कर एसआइटी गठित करने की बात कही है।

भाई सचिन रघुवंशी ने बताया, मंगलवार दोपहर ढाई से तीन बजे पीएम प्रक्रिया शुरू हुई। शिलांग में भाई विपिन और लापता बहू सोनम का भाई गोविंद भी है। मंगलवार को मौसम खुला होने पर पुलिस ने ड्रोन से संभावित स्थान पर सोनम को ढूंढा। परिवार के अर्पित ने बताया, बुधवार यानि आज राजा का शव इंदौर पहुंच जाएगा। यहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शव के पास मिला लकड़ी काटने का हथियार

विवेक, एसपी पूर्वी खासी हिल्स शिलांग का कहना है कि जिस स्थान से राजा का शव बरामद किया, वहां से लकड़ी काटने का धारदार हथियार मिला है। वहां एक शर्ट मिला है जो उनकी पत्नी का बताया जा रहा है। मोबाइल का कुछ हिस्सा मिला है। आशंका है हमला कर हत्या की गई है। जांच कर रहे हैं। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: मेट्रो की 'ओरेंज लाइन' के लिए 200 से ज्यादा घरों-दुकानों में चलेगा बुलडोजर !

नवयुगल को टारगेट कर वारदात करती है गैंग

अर्पित ने बताया, भाई राजा के शरीर पर चेहरे के अलावा कहीं खरोंच तक नहीं थी। गैंग ने लूटपाट की नीयत से हमला किया होगा। राजा ने संघर्ष किया तो बदमाशों ने सोने की चेन, ब्रेसलेट, अंगूठी व अन्य सामान लूट लिया। गैंग वहां नवयुगल को टारगेट करती है। पुलिस को इस दिशा में बारीकी से छानबीन करना चाहिए।