scriptअनलॉक की नई गाइडलाइन जारी : मंदिर-मस्जिद में अब इतने लोग कर सकेंगे प्रवेश, रेस्टोरेंट-बार और क्लब भी खुले, शादियों पर लगी रोक हटी | indore new guideline of unlock released by collector manish singh | Patrika News

अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी : मंदिर-मस्जिद में अब इतने लोग कर सकेंगे प्रवेश, रेस्टोरेंट-बार और क्लब भी खुले, शादियों पर लगी रोक हटी

locationइंदौरPublished: Jun 16, 2021 05:37:44 pm

Submitted by:

Faiz

बुधवार 16 जून कलेक्टर मनीष सिंह ने अनलॉक में और ढील देने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये हैं।

News

अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी : मंदिर-मस्जिद में अब इतने लोग कर सकेंगे प्रवेश, रेस्टोरेंट-बार और क्लब भी खुले, शादियों पर लगी रोक हटी

इंदौर/ मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में करोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के 53 दिन बाद 1 जून से अनलॉक पार्ट -2 शुरु किया गया है। इसी कड़ी में बुधवार 16 जून कलेक्टर मनीष सिंह ने अनलॉक में और ढील देने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये हैं। आदेश में जहां घराती-बराती के साथ ही बैंड बाजे और पंडित को मिलाकर 50 लोग (दोनों पक्षों के 20-20 और पंडित) शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा, जिले के सभी मंदिर-मस्जिद समेत धार्मिक स्थल खुल सकेंगे। हालांकि, एक समय में सिर्फ 6 लोगों के प्रवेश की ही अनुमति होगी। जारी गाईडलाइन के मुताबिक, शहर के बार, रेस्टोरेंट और क्लब 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे। हालांकि, होटल और लॉज पूरी तरह से खुलेंगे।
इसके पहले 53 दिन के कर्फ्यू के बाद जिला प्रशासन ने 1 जून से सख्त शर्तों और सीमित गतिविधियों के साथ अनलॉकडाउन के आदेश जारी किये थे। इसमें शादियों पर 15 जून तक रोक लगाई गई थी। वहीं, अंतिम संस्कार को अधिकतम 10 लोगों के साथ मंजूरी दी गई थी।

अनलॉक की नई गाइडलाइन के तहत जारी नियम

News
News

 

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में

https://www.dailymotion.com/embed/video/x814dxu

ट्रेंडिंग वीडियो