script1.33 लाख रुपए से भरा बैग फोटोकॉपी की दुकान पर भूला किसान, दुकानदार के उड़े होश | Indore News: Farmer forgot his bag containing Rs 1.33 lakh at a photocopy shop | Patrika News
इंदौर

1.33 लाख रुपए से भरा बैग फोटोकॉपी की दुकान पर भूला किसान, दुकानदार के उड़े होश

Indore News: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज दिखाए तो दुकानदार के उड़ गए होश, किसान को लौटा दिया 1.33 लाख रुपए से भरा बैग

इंदौरAug 09, 2024 / 12:34 pm

Astha Awasthi

Indore News

Indore News

Indore News: इंदौर की गांधीनगर पुलिस को बुधवार किसान ने रुपए से भरा बैग चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच में पुलिस ने किसान का बैग फोटो कॉपी दुकान से गायब होने की शंका जाहिर की, लेकिन दुकान संचालक मानने को तैयार नहीं हुआ। इस पर पुलिस ने उसे किसान के बैग लेकर आते और जाते हुए फुटेज दिखा दिए। इसके बाद अपनी दुकान में छिपाकर रखा बैग वापस किया। मामले में पुलिस ने संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: Vande Bharat: 2 राज्यों के यात्रियों की हो गई बल्ले-बल्ले, ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’ का रूट त


बैग में थे 1 लाख 32 हजार

थाना प्रभारी अनिल यादव ने मुताबिक, किसान अशोक कुमार घोडेला निवासी सी स्कीम नंबर 99 की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। अशोक ने बताया, वह नर्मदा झाबुआ बैक गांधी नगर गए थे। इस दौरान बैंक से कुछ दस्तावेज मांगे गए तो उसकी फोटोकॉपी करने के लिए बाहुबली नगर में रोहित फोटोकॉपी पर पहुंचे।
यहां काले रंग का बैग, जिसमें छोटे रंग का हेड बैग था। उसमें 1 लाख 32 हजार रुपए नकद, बैंक की दो पासबुक, दो चेक बुक, दो एटीएम कार्ड और आधार कार्ड रखा हुआ था। फोटोकॉपी कराने के दौरान बैग को नीचे रखा। जल्दबाजी में वह फोटोकॉपी लेकर निकल गए।

थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

कुछ देर बाद बैग का ध्यान आया तो वह फोटोकॉपी दुकान पर पहुंचे। वहां कर्मचारी विनोद प्रजापत से बैग के लेकर पूछताछ, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। परेशान होकर थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए भेजा, जिससे खुलासा हुआ कि किसान बैग फोटोकॉपी दुकान पर भूला था। उसके बाद कर्मचारी विनोद से बैग बरामद कर लिया है। मामले उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।

Hindi News/ Indore / 1.33 लाख रुपए से भरा बैग फोटोकॉपी की दुकान पर भूला किसान, दुकानदार के उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो