2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सब्जी मंडी में मची लूटपाट, सामान लूटने के लिए लोगों की होड़, देखें VIDEO

सुबह कराई मुनादी, दोपहर में नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Sep 26, 2019

सब्जी मंडी में मची लूटपाट, सामान लूटने के लिए लोगों की होड़, देखें VIDEO

सब्जी मंडी में मची लूटपाट, सामान लूटने के लिए लोगों की होड़, देखें VIDEO

नितेश पाल @ इंदौर. शहर की नंदलालपुरा पुरानी सब्जी मंडी में गुरुवार को हंगामे की स्थिति बन गई। यहां नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की तो वहां पड़ा सामान लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदलालपुरा की पुरानी सब्जी मंडी में गुरुवार को उस समय सैकड़ों लोग लूटपाट करते हुए नजर आए जब नगर निगम ने अचानक यहां पुराने शेड ओटले आदि हटाने की कार्यवाही शुरू कर की।

must read : गोवा ले जाकर बॉस ने की जबरदस्ती की कोशिश, इज्जत बचाने होटल की बालकनी से कूदी युवतियां

सुबह मुनादी के बाद भी जब सब्जी विक्रेता नहीं हटे तो नगर निगम ने यहां लगभग 3 बजे उनके शेड और ओटले और अन्य निर्माण हटाने ने की कार्रवाई शुरू की। दुकानें तोडऩे के बाद यहां पड़े पतरे, एंगल सरिए और अन्य सामान लूटने की जैसे होड़ सी मच गई। आसपास की बस्तियों के सैकड़ों लोग सामान लूटने के लिए प्रतिस्पर्धा करने लगे।

must read : ‘बिजली’ काटने पहुंचे तो फटाफट निकलने लगे रुपए, खजाने में आ गए 10 करोड़

मूकदर्शक बने रहे निगम अधिकारी

इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी अधिकारी मूकदर्शक बने खड़े रहे। बताया जाता है कि इस पुरानी सब्जी मंडी में भी नगर निगम द्वारा ही शेड और ओटले बनाए गए थे। इसलिए उक्त सामग्री नगर निगम के अधिपति की है, लेकिन निगम ने ना ही इसकी कोई नीलामी की और ना ही इसे बचाने का प्रयास किया। मार्केट विभाग के अधिकारी राजेंद्र सक्सेना ने कहा कि ठेकेदार को मलबा हटाने सहित ठेका दिया गया है, इसलिए उसकी जवाबदारी है।