
Indore news
Indore news:इंदौर शहर में नकल का मामला सामने आया है। होलकर साइंस कॉलेज में एक परीक्षार्थी मोबाइल में चैट जीपीटी से उत्तर सर्च कर नकल करते पकड़ा गया। प्रदेश में नकल का यह संभवत: पहला मामला है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुरेश टी. सिलावट ने बताया कि बीएससी और एमएससी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं।
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। मोबाइल लाना मना है, लेकिन गुरुवार को फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में एक परीक्षार्थी को मोबाइल से नकल करते पकड़ा। उसकी जांच की गई तो पता चला वह चैट जीपीटी से नकल रहा था। वह परीक्षा हॉल में किसी तरह मोबाइल लेकर चला आया था। उसका केस बनाया गया है।
कम्प्यूटर एक्सपर्ट प्रो. दिनेश जाजू ने बताया, चैट जीपीटी एक भाषा मॉडल है। इसे ओपन एआइ ने विकसित किया है। ट्रांसफॉर्मर आर्किटेक्चर पर आधारित है। बड़े पैमाने पर डाटा का संग्रह है। चैट जीपीटी का उद्देश्य प्रश्नों के उत्तर देना है। इसका उपयोग वर्तमान, ऐतिहासिक विवरणों, वैज्ञानिक स्पष्टीकरणों और सामान्य ज्ञान के जवाब में होता है।
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म (Chat GPT full form) चैट जेनरेटिव प्रीट्रेंड ट्रांसफॉर्मर (Chat Generative Pretrained Transformer) है। इसे 30 नवम्बर 2022 को लॉन्च किया गया था। यह ओपन एआई (Open AI) के द्वारा डेवलप किया गया है. चैट जीपीटी एक तरह का चैट बॉट (Chat Bot) है, जो कोई सवाल पूछे जाने पर आपको असिसटेंट की तरह उसका आसान जवाब ढूंढ़ कर देता है।
यह एक तरह का एक्सपर्ट है जिसका कम्युनिकेशन स्किल शानदार होता है, लेकिन यह कोई इंसान नहीं होता, बल्कि यह कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो आपके सवालों का जवाब देने के लिए पूर्व तैयार किए गए डेटा और इनफॉर्मेशन का उपयोग करता है।
Published on:
12 Jul 2024 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
