18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंग पंचमी पर नहीं निकलेगी इंदौर की सबसे पुरानी टोरी कॉर्नर गेर, अभी-अभी आई दुख भरी खबर

टोरी कॉर्नर गेर के संस्थापक सदस्य शेखर गिरी के बड़े भाई का शुक्रवार को निधन हो गया। इसी के चलते इस बार रंगपंचमी पर इंदौर की सबसे पुरानी टोरी कॉर्नर की गैर नहीं निकाली जाएगी।

4 min read
Google source verification
tori corner ger cancelled

रंग पंचमी पर नहीं निकलेगी इंदौर की सबसे पुरानी टोरी कॉर्नर गेर, अभी-अभी आई दुख भरी खबर

मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इस बार रंगपंचमी पर विश्वविख्यात गेर की परंपरा टूटने वाली है। बता दें कि, टोरी कॉर्नर से निकलने वाली इंदौर की सबसे पुरानी गेर इस बार रंगपंचमी पर नहीं निकलेगी। इसके पीछे दुखभरी सूचना ये है कि टोरी कॉर्नर से निकलने वाली विख्यात गेर के संस्थापक शेखर गिरी के बड़े भाई सतीश गिरी का शुक्रवार 29 मार्च की सुबह निधन हो गया है। ऐसे में गेर प्रबंधन की ओर से फैसला लिया गया है कि इस बार वो टोरी कॉर्नर की गेर नहीं निकालेंगे। हालांकि, माना ये भी जा रहा है कि अंतिम समय में समिति द्वारा गेर निकाली जाए, ताकि 75 साल से चली आ रही गेर की परंपरा न टूटे।

आपको बता दें कि, मल्हारगंज के टोरी कार्नर से निकलने वाली इंदौर शहर की ये पहली गेर है। इसकी शुरुआत भारत की आजादी के तीन साल बाद यानी 1950 से हुई थी। शहर की इस पहली गेर की शुरुआत गिरि होटल वाले कांग्रेस के पूर्व पार्षद बाबूलाल गिरि ने की थी। उनके बाद उनके पुत्र शेखर गिरि इस गेर को संस्थापक के तौर पर जारी रखे हुए हैं। इस गेर के संस्थापक शेखर गिरी के बड़े भाई सतीश गिरी के निधन के चलते इस बार की गेर को निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में गेर में शामिल होने वालों के लिए भी बड़ी दुखद खबर है। क्योंकि, इस बार शहर की सबसे पुरानी गेर यात्रा में शामिल नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- UNESCO की सांस्कृतिक धरोहर लिस्ट में शामिल होगी इंदौर की गेर, रंगपंचमी पर बनेगा रिकॉर्ड

इधर एक दिन पहले रंगपंचमी के अवसर पर निकाली जाने वाली गेर को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने प्रतिबंधित मार्ग और डायवर्शन प्लान भी जारी किया है। डीसीपी अरविंद तिवारी ने बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन के निर्देश पुलिसकर्मियों को दिए हैं। सभी ड्यूटी पाइंट पर क्रेन, डायवर्शन पाइंट पर बैरिकेड्स व स्टॉपर्स रखे जा रहे हैं। क्यूआरटी टीम अनाउंस कर वीडियोग्राफी की जाएगी।

- हेमिल्टन रोड, फ्रूट मार्केट से राजबाड़ा की ओर, इमली बाजार से राजबाड़ा, बड़वाली चौकी से गौराकुंड, यशवंत रोड से आड़ा बाजार और वहां से राजबाड़ा।
- राम लक्ष्मण बाजार से पीपली बाजार की तरफ, नृसिंह बाजार से शीतलामाता बाजार, मालगंज से लोहारपट्टी, अंतिम चौराहे से लोहार पट्टी।
- जवाहर मार्ग से सराफा, बजाज खाना चौक, बर्तन बाजार गली, निहालपुरा की गलियां।
- गेर मार्ग पर सभी वाहनों की पार्किंग 30 मार्च की सुबह सात बजे से प्रतिबंधित है। इस क्षेत्र के रहवासी अपने वाहन सुभाष चौक पार्किंग, बजाज खाना चौक पार्किंग में रखें।
- जवाहर मार्ग, राजबाड़ा क्षेत्र में सिटी बसें व अन्य लोडिंग वाहन प्रतिबंधित हैं।

यह भी पढ़ें- Rang Panchami पर इंदौर की गेर में जाने से पहले जाने ये दिशा निर्देश, नहीं होंगे परेशान

सिटी बस, दोपहिया, चार पहिया वाहन मृगनयनी, सुभाष मार्ग, गंगवाल बस स्टैंड, महू नाका चौराहा, पलसीकर चौराहा, टॉवर चौराहा, भंवरकुआं से आना-जाना कर सकते हैं।

- बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक, नंदलालपुरा से राज मोहल्ला तक, राजबाडा के आसपास पीपली बाजार, सराफा, बर्तन बाजार, इमाम बाड़ा, कपड़ा मार्केट आदि स्थानों पर वाहनों का आवागमन और पार्किंग प्रतिबंधित है।

- मृगनयनी चौराहा से राज मोहल्ला-कलेक्टोरेट की ओर जाने वाले वाहन फ्रूट मार्केट से नंदलालपुरा, संजय सेतु रिवर के किनारे से जा सकेंगे।

- हरसिद्धी मंदिर से मच्छी बाजार चौराहा, यशवंत रोड होकर जवाहर मार्ग जाने वाले वाहन मच्छी बाजार चौराहे से कड़ाव घाट, दरगाह चौराहा, बियाबानी चौराहा, गंगवाल बस स्टैंड चौराहा से आगे जा सकेंगे।

- नृसिंह बाजार से होकर सुभाष मार्ग, मरीमाता चौराहा जाने वाले वाहन चालक दरगाह चौराहा से बियाबानी, गंगवाल चौराहा, राज मोहल्ला, बड़ा गणपति, सुभाष मार्ग होकर आगे जा सकेंगे।

- बड़ा गणपति चौराहा से राजबाड़ा होकर आगे जाने वाले वाहनों के लिए एमजी रोड से राजबाड़ा जाना प्रतिबंधित है। ऐसे वाहन चालक बड़ा गणपति से सुभाष मार्ग, जिंसी, इमली बाजार, रामबाग होकर जा सकेंगे।

- इमली बाजार या रामबाग चौराहा से राजबाड़ा की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए राजबाड़ा की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन चालक सुभाष मार्ग का उपयोग कर आ-जा सकेंगे। जो वाहन चालक गेर में शामिल होना चाहते हैं, वे नगर निगम कार्यालय के पास बहुमंजिला पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।

- कलेक्टोरेट चौराहा से हरसिद्धी मच्छी बाजार होकर गेर में शामिल होने वाले अपने वाहन हरसिद्धी मंदिर के पास पार्क कर सकेंगे।

- पटेल ब्रिज, रानीपुरा से आकर गेर में शामिल होने वाले वाहन संजय सेतु पार्किंग में पार्क होंगे।

- सिटी बसें संजय सेतु से मृगनयनी, नगर निगम, रामबाग, इमली बाजार, जिंसी, बड़ा गणपति होकर एयरपोर्ट, गंगवाल बस स्टैंड, भंवरकुआं की तरफ जा रही हैं।

- अग्रसेन चौराहा, सपना-संगीता रोड, भंवरकुआं चौराहा से राजबाडा की ओर जाने वाली सिटी बसें हरिसिद्धी तक ही आ सकेंगी। सिटी बसें हरिसिद्धी से वापस पलसीकर होकर जा रही है।

- बसें नगर निगम चौराहे से शिवालय, मरीमाता चौराहा से उज्जैन की ओर तथा महेश गार्ड लाइन, किला मैदान रोड होकर एयरपोर्ट की ओर आ-जा रही हैं।

- धार तरफ से आकर एबी रोड, पलासिया की ओर जाने वाले वाहन गंगवाल बस स्टैंड, महू नाका, कलेक्टोरेट के सामने से पलसीकर चौराहा, टॉवर चौराहा, भंवरकुआं तथा अग्रसेन चौराहा की ओर आना-जाना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- आचार संहिता और कॉलेज में एग्जाम के दिन ABVP ने कैंपस में जमकर खेली होली, फुल वॉल्यूम में बजा डीजे

ये डायवर्शन प्लान 30 मार्च 2024 शनिवार रंगपंचमी के मौके पर सुबह 7 बजे से पूरे शहर में प्रभावी कर दिया जाएगा, जो शहर में गेर के समापन तक जारी रहेगा।

गेर में शामिल होने वालों के लिए मृगनयनी चौराहा स्थित शिवाजी मार्केट पार्किंग स्थल, संजय सेतु रिवर साइड पार्किंग, मच्छी बाजार पर नई रोड, हरसिद्धी मंदिर के पास, मालगंज सब्जी मंडी में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक वाहनों की पार्किंग संजय सेतु से नंदलालपुरा होकर फ्रूट मार्केट स्थित नई पार्किंग में की जाएगी।