मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के लिए नियुक्त किए गए 11 नए जस्टिस में से दो इंदौर से हैं। लंबे समय से इंदौर में वकालत कर रहे आनंद पाठक व अतुल श्रीधरन को हाई कोर्ट जज बनाया गया है। 7 अप्रैल को दोनों जबलपुर में सद संभालेंगे। इससे पहले मंगलवार को दोनों नए जजों ने हाई कोर्ट में वकील साथियों व हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सौहार्द मुलाकात की व अनुभव बांटे। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दोपहर में पाठक और श्रीधरन को सम्मानित किया।