2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैफिक नियम समझाने का अजब अंदाज, महिला पुलिस का गाना सुनकर सब कह रहे- अब बात समझ आई

Traffic Awareness : यातायात व्यवस्था के क्षेत्र में नंबर वन का खिताब जीतने की तैयारी कर रहे देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की महिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा गाया गया बॉलीवुड सॉन्ग का यातायात जागरुकता वर्जन खासा सुर्खिया बटोर रहा है।

2 min read
Google source verification
Traffic Awareness

Traffic Awareness : बीते 7 बार से देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने पास रखने वाला मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अब ट्रैफिक मेनेजमेंट के क्षेत्र में भी नंबर वन आने की दौड़ में जुट गया है। खास बात ये भी है कि, यहा किसी भी क्षेत्र के प्रति दी जाने वाली जागरुकता का अंदाज भी अनोखा होता है। इस बार ट्रैफिक नियमों का पालन कराने का अंदाज भी ट्रैफिक पुलिस का कुछ अनोखा ही है, जो सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर देशभर में चर्चा का विषय बन गया है।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और अन्य प्रकार के जागरुकता अभियान चलाए जाते हैं। इसी कड़ी में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की है। ट्रैफिक पुलिस की इस पहल को लोगों की भी खासा सराहना मिल रही है। आइए जानते हैं कि, आखिर शहरवासी ट्रैफिक पुलिस के किस अंदाज से लोगों को जागरुक करने की सराहना कर रहे हैं।

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की अनोखी पहल

यातायात के नियमों को समझने के लिए इंदौर की ट्रैफिक पुलिस का एक अलग और नया तरीका सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में ट्रैफिक पुलिस की महिला जवान सोनाली सोनी शहर के गीता भवन चौराहे पर सुपरहिट बॉलीवुड सॉन्ग 'किसी राह पर.. किसी मोड़ पर..' का अनोखा वर्जन गाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करती नजर आ रही हैं। पुलिस जवान सोनाली सोनी ने गाने में जो चेंजेज किए हैं वो हैं- 'कहीं चल न देना सिग्नल तोड़ कर..' है। जैसे ही सिग्नल रेड होता है। सोनाली माइक लेकर सड़क पर आती हैं और लोगों को गाने के अंदाज में जागरुक करने का प्रयास करती हैं। खास बात ये है कि, वाहन चालकों के साथ पैदल राहगीर तक सड़क किनारे सोनम की आवाज में गाना सुन रहे हैं।

यह भी पढ़ें- एमपी में गर्मी का कहर : यहां 44 डिग्री के पार हुआ पारा, कई जिलों में लू का अलर्ट जारी

अब यातायात में नंबर वन आने की तैयारी

अकसर इंदौर पुलिस यातायात के नियमों के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती रहती है। एक बार फिर ऐसा ही किया गया, लेकिन इस बार अंदाज थोड़ा अलग था। यातायात पुलिस का प्रयास है कि, जिस तरह इंदौर स्वच्छता में नंबर वन स्थान पर है, उसी तरह यातायात में भी नंबर वन बन सके। साथ ही, लोग यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरुक हों।