
Indore Police Website Hacked Latest News Indore Police Website
इंदौर. इंदौर में पुलिस की वेबसाइट हैक हो गई है। इंदौर पुलिस की इस सरकारी वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर फ्री कश्मीर का नारा उछाला जा रहा है। इतना ही नहीं, इसमें पीएम नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की गई है और देश का नक्शा भी गलत लगा दिया गया है। सूचना मिलते ही इस साइट को तुरंत ब्लॉक कर स्पेशलिस्टों की टीम इसको दुरुस्त करने में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मोहम्मद बिलाल नामक पाकिस्तानी हैकर ने यह काम किया है। वेबसाइट में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम के आगे हैक्ड बाय मोहम्मद बिल्ला लिखा आ रहा है। इससे पहले भी यह पाकिस्तानी हैकर ऐसी हरकत कर चुका है। उसने 2018 में आंध्रा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक किया था जबकि उसी साल गोवा भाजपा की वेबसाइट हैकिंग में भी उसका हाथ था।
बिलाल ने 2019 में दिल्ली भाजपा की वेबसाइट हैक कर पाकिस्तान और कश्मीर जिंदाबाद लिखा गया था। इसमें उसने गुजरात के गोधरा कांड की याद दिलाते हुए लिखा था- 27 फरवरी याद है न। गौरतलब है कि गोधरा स्टेशन पर ट्रेन में आग लगा देने की इस घटना के बाद गुजरात में बडे स्तर पर सांप्रदायिक दंगे हुए थे। हैकर ने सोमवार को भी इंदौर पुलिस की वेबसाइट में आपत्तिजनक बातें लिख दी हैं।
हैकर्स ने एमपी डीजीपी और इंदौर आईजी की प्रोफाइल की जगह तिरंगे झंडे को आपत्तिजनक रूप में लगाया। इधर क्राइम ब्रांच इंदौर के एडिशनल एसपी गुरु पाराशर के मुताबिक जिस आईपी ऐड्रेस से वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ की है उसे ट्रेस किया जा रहा है। अभी वेबसाइट को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है। वेबसाइट को सुधारने का काम भी तेजी से चल रहा है। स्पेशल टीम वेबसाइट को रिकवर करने में जुटी है।
Published on:
13 Jul 2021 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
