7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

900 करोड़ में वर्ल्ड क्लास बनेगा इंदौर रेलवे स्टेशन

एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से सुसज्जित होगा स्टेशन, जल्द होंगे टेंडर, एआइ-ऑटोमेशन के साथ रेलवे स्टेशन पर दिखेगी इंदौर की विरासत

2 min read
Google source verification
airport_indore_r.png

एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से सुसज्जित होगा स्टेशन

इंदौर. इंदौर रेलवे स्टेशन की जल्द ही कायापलट होनेवाली है। इसका री-डेवलेपमेंट किया जा रहा है जिसके बाद यह वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन जाएगा। यहां एआइ-आटोमेशन तकनीक के साथ ही इंदौर की विरासत भी देखने को मिलेगी। इंदौर रेलवे स्टेशन के री-डेवलेपमेंट के टेंडर जल्द होंगे।

एयरपोर्ट जैसी होंगी सुविधाएं
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि रेलवे बोर्ड के पास इस संबंध में प्रस्ताव पहुंच चुका है। जल्द टेंडर होते ही काम भी शुरू हो जाएगा। यहां एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं जुटाई जाएंगी। वर्तमान स्टेशन से लेकर यूनिवर्सिटी की सीमा तक स्टेशन बनेगा। करीब 900 करोड़ में बनने वाले इंदौर रेलवे स्टेशन पर एआइ तकनीक पर आधारित सीसीटीवी कैमरे होंगे। वहीं, वॉशरूम ऑटोमेशन तकनीक पर होंगे।

स्टेशन पर एआइ और ऑटोमेशन पर आधारित सर्विसेस वॉश रूम के साथ लिफ्ट, एस्क्लेटर, वेटिंग एरिया, डिजिटल लॉकर, सिंगल पाइंट फैसिलिटी, फूड जोन, गाइडेंस बोर्ड, फीडिंग रूम, किड्स जोन, थियेटर, मॉल, होटल आदि बनना है। सबसे खास ट्रेवलेटर होगा, इसकी मदद से लोग बिना पैदल चले मुख्य स्टेशन से पार्क रोड स्टेशन पर पहुंच जाएंगे। यात्रियों को शहर की विरासत भी स्टेशन पर देखने को मिलेगी।

50 साल की जरूरतों के हिसाब से अत्याधुनिक सुविधा से लैस
स्टेशन को 50 साल की जरूरतों के हिसाब से अत्याधुनिक सुविधा से लैस किया जाएगा। पहले स्टेशन पीपीपी मॉडल पर बनाया जाना था, लेकिन अब इसे रेलवे खुद ही बनाएगा। आधा रेलवे बनाएगा, वहीं आधा पीपीपी मॉडल पर बनेगा। दो चरणों में काम होना है। पहले मुख्य स्टेशन का काम होगा, इसके बाद यूनिवर्सिटी तक काम होगा।

होलकर राजवंश की झलक दिखेगी
रेलवे स्टेशन पर शहर के ऐतिहासिक महत्व को स्टेशन पर दर्शाया जाएगा, ताकि बाहर से आने वाले यात्री शहर के गौरव से रूबरू हो सके। राजबाड़ा की प्रतिकृति पर विचार किया जा रहा है। राजबाड़ा के साथ ही देवी अहिल्या और उनके शासनकाल की झलक भी स्टेशन पर नजर आएगी। महापुरुष भी देखे जाएंगे।

एमपी में अभी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन है जिसे वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन कहा जाता है। यहां एयरपोर्ट जैसी कई सुविधाएं हैं। अब इंदौर को इसी तर्ज पर विकसित किया जाएगा।