Indore Shooting Academy : इंदौर की ड्रीम ओलंपिक एकेडमी के संचालक मोहसिन खान के खिलाफ 8वां केस दर्ज हुआ है। बलात्कार और छेड़छाड़ से जुड़े 7 मामलों में आरोपी मोहसिन को गिरफ्तार कर पुलिस जांच कर रही है।
Indore Shooting Coach Mohsin Khan :इंदौर की ड्रीम ओलंपिक एकेडमी के संचालक मोहसिन खान के खिलाफ 8वां केस दर्ज हुआ है। बलात्कार और छेड़छाड़ से जुड़े 7 मामलों में आरोपी मोहसिन को गिरफ्तार कर पुलिस जांच कर रही है। शुक्रवार रात एक और पीड़िता हिम्मत जुटाकर महू पुलिस थाने पहुंची। नेशनल लेवल की शूटिंग खिलाड़ी युवती ने बताया कि वह साल 2022 में मोहसिन की एकेडमी में शूटिंग सिखाने जाती थी। खिलाड़ियों को करीब 3 माह प्रशिक्षण दिया। एक दिन मोहसिन ने पर्स में 1 हजार रुपए रख दिए। पैसे देखे तो लौटाने पहुंची। मोहसिन ने कहा, पैसा रख लो और पैसा कैसे कमाया जाता है यह में तुम्हें सिखा दूंगा। युवती ने बताया, ऐसा बर्ताव देख उसने एकेडमी जाना बंद कर दिया।
युवती ने बताया, कुछ दिन बाद मार्च में मोहसिन ने कॉल कर बातचीत के लिए बुलाया। यहां बातचीत के दौरान हाथ पकड़कर जबरदस्ती का प्रयास किया। मोहसिन बोला- किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। धमकी के कारण उस समय शिकायत नहीं की। शिकायत पर अब पुलिस ने मोहसिन के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मोहसिन की करतूत उजागर होने के बाद अब उसके गलत मंसूबों की शिकार खिलाड़ी सामने आ रही हैं।
मोहसिन के खिलाफ हिन्दू संगठनों की ओर से कड़ा विरोध जताया जा रहा है। शुक्रवार को बजरंग दल ने महूगांव में विरोध प्रदर्शन कर प्रजापत मोहल्ले के पुश्तैनी मकान को तोड़ने की मांग की। उल्लेखनीय है कि मोहिसन के खिलाफ इंदौर में रेप और छेड़छाड़ के सात मामले दर्ज हैं।