15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डियर शिवानी… सुसाइड से पहले युवक ने लिखी मन को झकझोर देने वाली बात

मृतक ने अपने सुसाइड नोट में पत्नी के लिए लिखा, 'डियर शिवानी… याद रखना मेरे जैसे प्यार और मेरे जैसा लड़का आपको कभी नहीं मिलेगा।' भी लिखा है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

2 min read
Google source verification
Indore Suicide News

Indore Suicide News

Indore Suicide News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुद को मौत के घाट उतार लिया है। शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया, जिसमे खुदखुशी की वजह सामने आई है। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में पत्नी के लिए लिखा, 'डियर शिवानी… याद रखना मेरे जैसे प्यार और मेरे जैसा लड़का आपको कभी नहीं मिलेगा।' फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढें - जेके सीमेंट प्लांट में हादसा : 1 दर्जन से ज्यादा मजदूरों की मौत, जानिए सच्चाई

जानिए पूरा मामला

हैरान करने वाला ये पूरा मामला(Indore Suicide News) इंदौर के मानपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, ग्रामीण इलाके में रहने वाले 22 वर्षीय आनंद नामक युवक ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। मौके पर मौजूद परिजन उसे एमवाय अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक रेस्टोरेंट चलाने के साथ बजरंग दल से भी जुड़ा था। 6 महीने पहले उसने शिवानी नाम की युवती संग प्रेम विवाह किया था। शव के पास मिले सुसाइड नोट में युवक ने अपनी पत्नी से मिले धोके का भी जिक्र किया है। साथ ही युवती के परिजनों पर कई गंभीर आरोप लगाए है।

ये भी पढें - छिंदवाड़ा में महिला CMO के घर EOW की रेड, आय से अधिक संपत्ति की चल रही है जांच

सुसाइड नोट में लिखी ये बात

ये भी पढें - लुढ़क कर जमीन पर गिरे पूर्व मंत्री, सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो

युवक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट(Suicide note) लिखा। इस नोट में युवक ने लिखा कि, 'डियर शिवानी माय वाइफ तीन साल हो गए है हम दोनों को। अब घर वालों के कारण आप मुझे छोड़ रहे हो। इसलिए अब मैं मर रहा हूं। आपके घर वाले भी खुश हो जाएंगे। मेरी मौत का कारण शिवानी बस आपके घर वाले ही हैं। मैंने आपसे कितना प्यार किया है आपको अभी तक पता नहीं चला। कोई ना अगर ऐसा करना था तो आपको मेरे से शादी नहीं करना था। और मैंने क्या-क्या नहीं किया। आपके घर वालों को भी मनाया। याद रखना मेरे जैसे प्यार और मेरे जैसा लड़का आपको कभी नहीं मिलेगा। अपने प्यार करने के पहले नहीं सोचा यार शिवानी विश्वास घाट ठीक नहीं। अब मैं जान दे रहा हूं तो आपको खातिर, खुश रहना।