
तैराकी स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे अद्वैत
इंदौर। किस्मत का जरा भी साथ मिला तो कॉमन वेल्थ गेम्स में भारत का एक और पदक पक्का हो सकता है। इंग्लैंड के बर्मिघम में चल रहे कॉमन वेल्थ गेम्स में इंदौर के युवा तैराक अद्वैत पागे पदक के काफी करीब पहुंच गए हैं. अद्वैत ने 1500 मीटर तैराकी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हीट्स में अद्वैत ने अच्छा प्रदर्शन किया है हालांकि वे अपने सर्वश्रेष्ठ समय से खासे पीछे रहे. कॉमन वेल्थ गेम्स में 1500 मीटर तैराकी स्पर्धा का फाइनल बुधवार को आयोजित किया जाएगा. यदि इसमें अद्वैत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो इंदौर और मध्यप्रदेश के साथ ही वे देश के लिए भी इतिहास रच सकते हैं।
बर्मिघम में आयोजित कॉमन वेल्थ गेम्स में भारतीय टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। गेम्स के 5 वें दिन अभी तक भारत पदक तालिका में 6वें स्थान पर बना हुआ है. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने महिला लॉन बॉल्स में साउथ अफ्रीका को हराकर चौथा गोल्ड जीत लिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारतीय लॉन बॉल्स महिला टीम ने कोई मेडल जीता है। महिला लॉन बॉल्स के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17-10 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले चौथे दिन भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था। बॉक्सिंग और हाकी में भी भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है. वेटलिफ्टिंग में तो भारतीयों ने कमाल ही कर दिखाया है।
इस प्रतियोगिता में अब इंदौर के तैराक ने आस जगाई है. कॉमनवेल्थ गेम्स में 1500 मीटर तैराकी स्पर्धा की हीट्स में अद्वैत सातवें स्थान पर रहे हैं। हीट्स में वे अपने सर्वश्रेष्ठ समय से भी पीछे रहे हैं। अद्वैत का श्रेष्ठ समय इस स्पर्धा का भारतीय रिकार्ड भी है। कॉमनवेल्थ गेम्स में अब इस स्पर्धा का फाइनल भारतीय समयानुसार बुधवार रात 12.42 बजे होगा। अद्वैत के साथ ही भारत के कुशाग्र रावत ने भी आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह पक्की की है।
Published on:
02 Aug 2022 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
